{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs BAN: कुलदीप यादव ने अश्विन के साथ मिलकर संभाली पारी, कर डाली 50 रन की साझेदारी

 

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने 120 ओवर में 7 विकेट खोकर 348 रन बना लिए हैं. इस समय दूसरे दिन के पहले सेशन का खेल खत्म हो चुका है. इस वक्त इंडिया के लिए क्रीज पर कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन बने हुए हैं. इन दोनों ने मिलकर भारत के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है.

शतक से चुके श्रेयस अय्यर

भारत के लिए दूसरे दिन अच्छी नहीं रही और श्रेयस अय्यर आउट होकर पवेलियन लौट गए. अय्यर अपने शतक से चूक गए. अय्यर ने 190 गेंदों में 10 चौकों के साथ 86 रन बनाए. उन्हें इबादत हुसैन ने आउट किया है. अय्यर से पहले पुजारा भी 10 रन से शतक से चूक गए थे. इस मैच में अब तक भारत का कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया है.

अश्विन और कुलदीप ने संभाली पारी

श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए कुलदीप यादव आए. उन्होंने रवि चंद्रन अश्वनक के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली है. इस साझेदारी में 8वें विकेट के लिए इन दोनों ने 50 रन जोड़े. दोनों ने मिलकर 103 गेंदों में 50 रन जोड़े.

भारत के लिए इस समय क्रीज पर कुलदीप यादवा 21 और आर अश्विन 40 रन बनाकर खेल रहे है. फिलहाल मैच में दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म हो चुका है. और भोजनकाल का समय लिया गया है.

https://twitter.com/BCCI/status/1603261074614411264?s=20&t=mTV0XI6jHTBkcdZX9XnoaA

पहले दिन का खेल

इससे पहले शुबमन गिल 20, केएल राहुल 22, विराट कोहली 1 और ऋषभ पंत 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा शतक से चूक गए. पुजारा ने 90 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पुजार ने 203 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से 90 रन की पारी खेली. पुजारा के रूप में भारत का पांचवा विकेट गिरा. पुजारा के बाद बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल बांग्लादेश का छठवां शिकार बने. अक्षर 14 रन बनाकर आउट हुए.

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1603034575999049731?s=20&t=mTV0XI6jHTBkcdZX9XnoaA

भारत और बांग्लादेश की टीमें

भारत

लोकेश राहुल (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
रविचंद्रन अश्विन
मोहम्मद सिराज
उमेश यादव

बांग्लादेश

जाकिर हसन
नजमुल हुसैन शंटो
लिटन दास
शाकिब अल हसन (कप्तान)
मुश्फिकुर रहीम
यासिर अली
नुरुल हसन (विकेटकीपर)
मेहदी हसन मिराज
तैजुल इस्लाम
खालिद अहमद
एबादत हुसैन

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच