IND vs BAN: भारत के खिलाफ अब बांग्लादेश का ये युवा खिलाड़ी दिखाएगा कमाल, जानें कब तक वापस लौटेंगे इकबाल

 
IND vs BAN: भारत के खिलाफ अब बांग्लादेश का ये युवा खिलाड़ी दिखाएगा कमाल, जानें कब तक वापस लौटेंगे इकबाल

IND vs BAN: कल यानी 4 दिंसबर, रविवार से बांग्लादेश और भारत (IND vs BAN) का दौरा शुरू होने वाला है. जहां भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 4 दिसंबर को पहला वनडे मैच खेलाना है. इससे पहले बांग्लादेश ने एक युवा बल्लेबाज को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है.

आपको बता दें कि इस सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे का कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) को बनाया गया था. जिसके बाद वो वार्म अप मैच के दौरान चोटिल हो गए और टीम से बाहर हो गए. ऐसे में अब उनकी जगह लिटन दास (Litton Das) को कप्तानी सौंप दी गई है.

https://twitter.com/BCBtigers/status/1598641986122420225?s=20&t=380rEu_7EBiNKhs0fJVgEA

लिटन बने नए कप्तान

लिटन दास ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के खिलाफ पारी की शुरूआत करते हुए टीम को शानदार शुरूआत दिलाई थी. लिटन दास ने इस मैच में धमाकेदार खेल दिखाते हुए भारत के सभी गेंदबाजी की जमकर पिटाई की थी. बीसीबी के क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बताया कि, लिटन टीम के अधिक अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उसके पास तेज क्रिकेट दिमाग है और वह खेल को अच्छी तरह से पढ़ता है. ऐसे में तमीम की चोट के कारण उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

WhatsApp Group Join Now

दो खिलाड़ी हुए बाहर

आपको बता दें कि कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) चोट के कारण भारत के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. तमीम इकबाल से पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी तस्कीन अहमद भी चोट के ही चलते टीम से बाहर हो गए थे.

IND vs BAN: भारत के खिलाफ अब बांग्लादेश का ये युवा खिलाड़ी दिखाएगा कमाल, जानें कब तक वापस लौटेंगे इकबाल

तमीम को कमर में लगी चोट

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 नवंबर को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में वॉर्मअप गेम के दौरान बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal Injury) को कमर में चोट लग गई. जिसके बाद अब उन्हें 2 सप्ताह तक आराम करने के लिए कहा गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या तमीम इकबाल टेस्ट सीरीज के लिए 14 दिसंबर फिटनेस हासिल कर पाते हैं या नहीं.

तस्कीन भी हो चुके हैं चोटिल

जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) बैकपेन से जूझ रहे हैं. जिसके चलते वो पहले मैच से बाहर हो गए हैं. इसकी जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर मिनहाजुट अबेदीन ने क्रिकबज को दी है. अब तस्कीन के आगे के मैच खेलने पर फैसला उनकी फिटनेस को देखते हुए लिया जाएगा. ऐसे में हो सकता है कि टीम से सभी वनडे मैचों के लिए तस्कीन को बाहर होना पड़े.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story