{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs BAN: विराट कोहली के असफल होने पर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान, कहा खेल अभी...

 

IND vs BAN: टीम इंडिया के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर टीम के साथ हैं. जहां उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली  (Virat Kohli) की जमकर तारीफ कही है.

आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली ने वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था. उसके बाद से बांग्लादेश दौरे पर विराट चार परियों में से सिर्फ एक पारी में शतक जड़ पाए हैं.

विराट कोहली हैं अद्भुत

चट्टोग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन डिनर के समय कोच राहुल द्रविड़ जुड़े और उन्होने इस दौरान कहा कि, विराट कोहली का अभ्यास हमेशा अच्छा रहा है. वे आज भी अद्भुद हैं, वो जिस तरह से तैयारी करते हैं. ये युवा खिलाड़ियों के लिए सबक है.

राहुल ने आगे कहा कि, कोहली टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अपना पूरा योगदान भी देते हैं. उनके अनुसार विराट कोहली के अंदर रनों की भूख नजर आती है. इसलिए वो कभी भी बड़ा पारी खेल सकते हैं. इस मैच में भी कोहली को अभी खेलना है.

https://twitter.com/BCCI/status/1603267134276390913?s=20&t=w6sfi6kUzTJEIjKrKzKPlQ

एलन डोनाल्ड ने याद किए पुराने दिन

आपको बता दें कि, राहुल द्रविड़ ने डिनर के लिए एलन डोनाल्ड बुलाया था. जहां बात करते हुए डोनाल्ड ने स्वीकार किया कि डरबन में भारत और दक्षिण अफ्रीका ओडीआई के दौरान उन्होंने द्रविड़ पर टिप्पणी की थी. उस मैच में राहुल द्रविड़और सचिन हमें काफी तंग कर रहे थे. उस समय मैंने थोड़ी सी हद पार कर दी थी. मेरे मन में राहुल के सम्मान के अलावा कुछ नहीं है.

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1602996830119174144?s=20&t=c-VoKSNwFGo81wgj3O9JYw

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच