IND vs BAN: बांग्लादेश में दमखम दिखाएंगे रोहित और कोहली, इस दिन करेगी टीम अभ्यास

 
IND vs BAN: बांग्लादेश में दमखम दिखाएंगे रोहित और कोहली, इस दिन करेगी टीम अभ्यास

IND vs BAN: 2023 वनडे वर्ल्डकप (World Cup 2023) की तैयारी के हिसाब से टीम इंडिया ने अभी से कमर कस ली है. जिसके तहत इंडिया की टीम 4 दिसंबस से बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज करने वाली है. इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रोहित की ये बतौर कप्तान पहली सीरीज होगी.

रोहित और कोहली का हुआ भव्य स्वागत

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया गुरुवार को ढाका पहुंच चुकी है. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली का बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भव्य स्वागत किया गया. अब टीम इंडिया शुक्रवार से अपनी तैयारी शुरू करेगा. जहां टीम अभ्यास सत्र में मैच से पहले अपनी तैयारियां पुख्ता करना चाहेगी.

WhatsApp Group Join Now

धवन राहुल में फंसा पेंच

इस दौरे के लिए टीम में केएलराहुल और शिखर धवन दोनों को शामिल किया गया है. अब ऐसे में कौन रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करेगा ये देखना दिलचस्प होगा. अगर उपकप्तान केएल राहुल पारी की शुरूआत करने आते हैं तो धवन की टीम में जगह नहीं बनाती वो बाहर बैठे सकते हैं. और अगर धवन ओपनिंग करते हैं तो केएल राहुल किस नंबर पर बल्लेबाजी करने ये देखना दिलचस्प होगा.

IND vs BAN: बांग्लादेश में दमखम दिखाएंगे रोहित और कोहली, इस दिन करेगी टीम अभ्यास
tiwtter

कब होगा मैच, कहां देखें

इस वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार 4 दिसंबर को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. इन मैचों का सोनी नेटवर्क पर मैच का लाइव प्रसारण होगा. जबिक सोनी लिव ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी. फैंस इन मैच का आनंद जियो टीवी ऐप पर भी ले सकेंगे. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैचों का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

बांग्लादेश दौरे का वनडे का शेड्यूल

1st ODI: 4 दिसंबर
2nd ODI: 7 दिसंबर
3rd ODI: 10 दिसंबर

ये सभी मैच भारतीय समयनुसार दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होंगे. इसके साथ ही ये सभी मैच शेर ए बँगला स्टेडियम में खेले जाएंगे.

बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया का वनडे दल

बांग्लादेश वनडे के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (WK), इशान किशन (WK), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story