{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs BAN: शिखर के बाद रोहित और कोहली का एक ही ओवर में काम तमाम, भारत ने 11 ओवर में 49 पर गंवाए 3 विकेट

 

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN)  के बीच मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में पहला मैच खेला जा रहा है. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने 5.2 ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया. जहां शिखर धवन क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. खबर लिखे जाने तक भारत ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं.

भारत की पारी - 48/1 (10 ओवर)

इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरूआत कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की. इन दोनों ने मिलकर 5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाय 23 रन बनाए. इसके बाद 6वें ओवर में भारत को पहला झटका लगा. जहां शिखर धवन ऑफ स्पिनर मेहदी हसन की गेंद पर 7 रन बनाकर रिवर्स स्वीप खेलने के चलते आउट हो गए. गेंद धवन की बॉडी से लगी और सीधा स्टंप पर जाकर टकराई. जिसके बाद धवन बोल्ड हो गए.

भारत की टीम ने रोहित शर्मा के 27 और विराट कोहील के 9 रनों की मदद से पावरप्ले के 10 ओवर में रन बना लिए हैं. इस दौरान भारत की पारी में 1 छक्का रोहित के बल्ले से आया है.

शाकिब ने रोहित विराट को एक ही ओवर में किया चलता

इसके बाद 11वां ओवर बांग्लादेश के अनुभवी लेफ्टआर्म स्पिनर शाकिब अल हस ने ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया. इसी के साथ भारत को दूसरा झटका 11.2 ओवर में 48 रन के स्कोर पर लगा है. इसी ओवर की चोथी गेंद पर शाकिब ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया. इसी के साथ विराट कोहली भी कवर्स पर लिटन दार को कैच थमा बैठे. विराट 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस समय भारत का स्कोर 49/3 है.

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1599280647713198083?s=20&t=EyCpQ_iNpNjT4PG3Na88LA

इंडिया और बांग्लादेश की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान)
शिखर धवन
विराट कोहली
लोकेश राहुल (विकेट कीपर)
श्रेयस अय्यर
शाहबाज अहमद
वाशिंगटन सुंदर
दीपक चाहर
कुलदीप सेन
शार्दल ठाकुर
मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश

लिटन दास (c)
अनामुल हक
नजमुल हुसैन शंटो
शाकिब अल हसन
मुशफिकुर रहीम (w)
महमूदुल्लाह
अफीफ हुसैन
मेहदी हसन मिराज
हसन महमूद
मुस्तफिजुर रहमान
एबादोत हुसैन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो