IND vs BAN: रोहित कर सकते हैं टीम में कुछ बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है प्लेइंग 11 में जगह...

 
IND vs BAN: रोहित कर सकते हैं टीम में कुछ बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है प्लेइंग 11 में जगह...

IND vs BAN: आज इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच एडिलेड में मस्ट विन मैच खेला जाने वाला है. ये मैच आज दोपहर 1:30 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच के उपर बारिश का साया मंडरा रहा है. इस मैच में अगर बारिश होती है तो कुछ भी हो सकता है. ये मैच भारत को अगर सेमीफाइनल में बने रहना है तो हर कीमत पर जीतना होगा. वहीं बांग्लादेश के लिए स्थिति सेम है अगर बांग्लादेश ये मैच नहीं जीत पाती तो उसका भी सेमीफाइन में पहुंचने का सपना लगभग टूट जाएगा. ऐसे में इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज के मैच के लिए टीम में कुछ अहम बदलाव कर सकते हैं.

1 - हुड्डा की जगह होगी अक्षर की वापसी

भारतीय टीम ने पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ ऑलराउडर अक्षर पटेल को टीम में खिलाया था. जहां अक्षर ने गेंद से शानदार प्रदर्शन भी किया था. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए अक्षर को बाहर कर दीपक हुड्डा का प्लेइंग 11 में लाया गया. जहां दीपक पूरी तरह फ्लॉफ रहे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल वक्त में अपनी विकेट थ्रो करते हुए शून्य के स्कोप पर पवेलियन लौट गए. वहीं दीपक ने मैच में गेंदबाजी भी नहीं की थी.

WhatsApp Group Join Now

2 - दिनेश कार्तिक की जगह खेलेंगे पंत

 साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल गए मैच में दिनेश कार्तिक चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. जिसके चलते ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान में अंदर आए और उन्होंने टीम इंडिया के लिए बाकी के मैच में कीपिंग की. ऐसे में अभी तक दिनेश की चोट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आए हैं. ऐसे में रोहित पंत को दिनेश की जगह मौका दे सकते हैं.

3 - अश्विन की जगह चहल को मिलेगा मौका

युजवेंद्र चहल के मुकाबले रविचंद्रन अश्विन को तीनों मैचों में मौका दिया गया. अश्विन इस दौरान महंगे साबित हुए. वहीं चहल इंडिया के लिए विकेट लेने का विकल्प रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेविड मिलर ने 18वें ओवर में अश्विन की गेंद पर दो छक्के जड़कर भारत के हाथ से जीत छीन ली. ऐसे में हालता और एडिलेड की पिच को देखते हुए रोहित अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल कर सकते हैं.

भारत और बांग्लादेश का तक का सफर

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम में अब तक तीन मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने पाकिस्तान 4 विकेट से हराया. जबिक नीदरलैंड को 56 रनों से धो डाला. और साउथ अफ्रीका से 5 विकेट से हार गए. वहीं बांग्लादेश ने भी 3 मैच ही खेले हैं. जिसमें उसे 2 जीत और 1 हार मिली है और टीम नंबर तीन पर भारत के बाद मौजूद हैं.

दोनों टीमों के अगल खिलाड़ी

भारत की ओर से जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जहां बल्लेबाजी में बांग्लादेश के लिए खतरा होंगे तो वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और आर अश्विन खतरा सबित हो सकते हैं. वहीं बांग्लादेश के खिलाड़ियों से इंडिया को संभलकर रहना चाहिए. सौम्य सरकार, शांन्तो, लिटिन दास और शाकिब कभी भी बल्ले से आग उगल सकते हैं. वहीं भारतीय बल्लेबाजों को तस्कीन अहमद, मेहदी हसन और मुस्तिफिकुर रहमान से बचकर रहना होगा.

IND vs BAN: रोहित कर सकते हैं टीम में कुछ बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है प्लेइंग 11 में जगह...

भारत की संभावित प्लेइंग 11

  • लोकेश राहुल
  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या
  • ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
  • अक्षर पटेल
  • युजवेंद्र चहल
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी
  • अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story