IND vs BAN: शाकिब अल हसन ने 5 विकेट झटक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले गेंदबाज...

 
IND vs BAN: शाकिब अल हसन ने 5 विकेट झटक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले गेंदबाज...

IND vs BAN: बांग्लादेश के अनुभवी लेफ्टआर्म स्पिनर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने धरधार गेंदबाजी करते हुए भारत की कमर तोड़ते हुए एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मैच में शाकिब अल हसन ने एक के बाद एक 5 विकेट अपने नाम किए. इस मैच में शाकिब ने अपने पहले ही ओवर में तहलका मचा दिया था. शाकिब इसी के साथ पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिसने भारत के खिलाफ इतने कम रन देकर 5 विकेट झटके हैं. भारत के खिलाफ शाकिब के सबसे अच्छे फिगर्स रहे. ऐसा करते ही वो इकलौते बांग्लादेशी गेंदबाज बन चुके हैं.

शाकिब का शिकार बने रोहित-राहुल

शाकिब ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. शाकिब यहीं नहीं रुके उन्होंने तीन और बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत की टीम को कम स्कोर पर रोक दिया. शकिब ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर 48 रन के स्कोर रोहित शर्मा और चोथी गेंद पर विराट कोहली को आउट किया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Mohamma51105572/status/1599331792649334785?s=20&t=5PUcy3tBPVCLnWVaX5ubdw

शाकिब का शानदार प्रदर्शन

शाकिब ने 32 रन देकर 8 ओवर में 5 विकेट पूरे किए. इस मैच में शाकिब ने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 2 मेडन ओवर फेंके. इस दौरान शाकिब ने 3.60 की इकनॉमी से 36 रन दिए.शाकिब ने शाकिब ने रोहित शर्मा (27), विराट कोहली (9) , वाशिंगटन सुंदर (19), शार्दूल ठाकुर (2) और दीपक चाहर (0) का शिकार किया.

https://twitter.com/BCBtigers/status/1599329568539959301?s=20&t=5PUcy3tBPVCLnWVaX5ubdw

इस मैच में भारत के लिए केएल राहुल  (KL Rahul) ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 27, श्रेयस अय्यर ने 24 और वाशिंगटन सुंदर ने 19 रन की पारी खेली.

इंडिया और बांग्लादेश की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान)
शिखर धवन
विराट कोहली
लोकेश राहुल (विकेट कीपर)
श्रेयस अय्यर
शाहबाज अहमद
वाशिंगटन सुंदर
दीपक चाहर
कुलदीप सेन
शार्दल ठाकुर
मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश

लिटन दास (c)
अनामुल हक
नजमुल हुसैन शंटो
शाकिब अल हसन
मुशफिकुर रहीम (w)
महमूदुल्लाह
अफीफ हुसैन
मेहदी हसन मिराज
हसन महमूद
मुस्तफिजुर रहमान
एबादोत हुसैन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story