{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs BAN: रोहित की अगुआई में आज ढाका पहुंचेगी टीम इंडिया, 4 दिसंबर को बांग्लादेश से होगी टक्कर

 

IND vs BAN: भारतीय टीम (Indian team) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप के खराब प्रदर्शने के बाद रोहित की कप्तानी में इंडिया का ये पहला दौरा होने वाला है. जहां टीम तीन वनडे और तीन टेस्ट मैच खेलेगी. इससे पहले न्यूजीलैंड में भारत की टीम ने टी20 और वनडे सीरीज खेली थी.

इस दौरे के लिए टीम इंडिया आज बांग्लादेश के ढाका पहुंच रही है. जहां वनडे सीरीज खेली जानी है. वहीं कुछ प्लेयर न्यूजीलैंड से सीधा बांग्लादेश पहुंच रहे हैं. जिसके बाद टीम को ढाका में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगा है.

कब और कहां देखें मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार 4 दिसंबर को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच का सोनी नेटवर्क पर मैच का लाइव प्रसारण होगा. जबिक सोनी लिव ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी. फैंस इस मैच का आनंद जियो टीवी ऐप पर भी ले सकेंगे. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैचों का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

ब्रेक के बाद लौट रहे हैं ये खिलाड़ी

बांग्लादेश दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा उपकप्तान केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ब्रेक लिया था. जिसके बाद राहुल और रोहित ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में अभ्यास किया. रोहित शर्मा और लोकेश राहुल एमसीए में पिछले कई दिनों से अभ्यास कर रहे हैं. वहीं विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कुछ दिन पहले नैनीताल से लौटे थे. ऐसे में सभी खिलाड़ी फ्रेश हैं और उन्हें अब अच्छा खेल दिखाना होगा.

ये 8 खिलाड़ी होंगे बाहर

न्यूजीलैंड दौरे पर जो खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं. वो बांग्लादेश दौरे पर नजर नहीं आएंगे. जिसमें शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक का नाम शामिल है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव के अलावा उमरान मालिक सहित संजू सैमसन ने भी शानदार खेल दिखाया है.

सीनियर खिलाड़ियों की होगी वापसी

टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व विराट कोहली, उपकप्तान केएल राहुल बाहर थे. अब ये सभी खिलाड़ी आराम करने के बाद टीम में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी करने वाले हैं. इस सीरीज में आईपीएल के बाद घरेलू क्रिकेट में बल्ले से धमाल बचाने वाले राहुल त्रिपाठी और रजत आतिदार को भी मौका मिलेगा.

IND vs BAN

पाटीदार और त्रिपाठी पर होगी नजर

बांग्लादेश दौरे के लिए 2 युवा क्रिकेटरों रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी को मौका मिला है. इन दोनों बल्लेबाजों से अब रन बनाने की उम्मीद होगी. इनके अलावा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन दौरे से इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं. बतौर स्पिनर शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो