{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs BAN: कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने रोहित शर्मा को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात, जानें

 

IND vs BAN: भारतीय टीम इन दिनों बांग्लादेश  (IND vs BAN) के दौरे पर है. जहां पर दो इस वक्त टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने जीत लिया है. जिसके चलते इंडिया की टीम 1-0 से आगे चल रहे है. इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने की थी.

एक दो दिन में होगी पिक्चर क्लियर

अब दूसरे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम में शामिल होंगे या नहीं. इस पर केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है. राहुल ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ 22 दिसंबर से मीरपुर (Mirpur) में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए चोटिल रोहित शर्मा उपलब्ध होंगे या नहीं. इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है. उन्हें रोहित शर्मा की उपलब्धता के बारे में एक या दो दिन में पता चल जाएगा. बात दें रोहित के चोटिल होने के बाद राहुल को कप्तानी मिली जहां टीम इंडिया ने 188 रन से मैच जीत लिया था.

bcci

पूरी टीम की होती है जीत - राहुल

राहुल ने मैच में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रोहित के बारे में हम अगले दो दिनों में जान सकते हैं. मुझे भी इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे में उनके खेलने को लेकर अभी मैं कुछ भी नहीं बोल सकता हूं.

राहुल ने आगे कहा कि, सब कुछ अच्छा था. हमनें वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की. फिल्डिंग में भी हमने अपने रास्ते में आए ज्यादातर कैच लपके. इसी तरह आप टेस्ट मैच जीतते हैं. ये पूरी टीम की जीत है.

मैच का अब तक का हाल

भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच में 14-18 दिसंबर तक खेला गया. जहां भारतीय टीम ने पहली पारी में 133.5 ओवर में 404 रन बनाए. जिसके जबाव में बांग्लादेश की पहली पारी 55.5 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गई है.

इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. जिसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए भारत की ओर से 513 रन का लक्ष्य दिया गया है. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 324 पर ढेर हो गई और भारत ने 188 रनों से मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच