{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Shreyas Iyer ने जमाई टेस्ट क्रिकेट में धाक, बांग्लादेश के खिलाफ कर डाला ये बड़ा कमाल

 

भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने ने दूसरे टेस्ट मैच को भारत को जीतने में अहम योगदान भी दिया. जिस समय मैच में भारत की जीत मुश्किल लगने लगी थी. उसी वक्त श्रेयस अय्यर ने क्रीज पर आकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को पॉजिटिव सोचने पर एकदम से मजबूर कर दिया.

अय्यर ने की शानदार बल्लेबाजी

इस मैच में जब टीम इंडिया ने 29.3 ओवर में 71 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. उस अय्यर बल्लेबाजी करने आए. इसके बाद जिस पिच पर बल्लेबाज गेंदबाजों के आगे बौने नजर आ रहे थे. उस समय अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिला दी. अय्यर ने 46 गेंदों में 4 चौकों के साथ 29 रन बनाए. अय्यर इस सीरीज में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

श्रेयस के लिए सीरीज रही दमदार

इस पूरी सीरीज में श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की है. अय्यर ने इस सीरीज के 2 मैचों में 202 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए. इस सीरीज में अय्यर का एवरेज 101.0 का रहा वहीं उनका स्ट्राइक रेट 58.89 का रहा. इस सीरीज में अय्यर के बल्ले से 26 चौके भी निकले. इस सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में अय्यर की बल्लेबाजी ही नहीं आई.

https://twitter.com/WisdenIndia/status/1607028399310004227?s=20&t=ywc_mkbKzIh1afdbNHdi0w

अय्यर का टेस्ट करियर

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अब तक 7 टेस्ट मैच खेले है. जिसमें उनके नाम 624 रन शामिल हैं. इस दौरान वो 1 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनके नाम 76 चौके और 11 छक्के भी शामिल हैं. इस दौरान अय्यर का टेस्ट क्रिकेट में एवरेज 56.7 का और स्ट्राइक रेट 65.1 का रहा है. श्रेयस अय्यर का हाईएस्ट स्कोर 105 रन है.

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच