IND vs BAN Test: भारतीय कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के बीच बुधवार से तगड़ी जंग देखने को मिलने वाली है. जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट (IND vs BAN) मैच में राहुल और शाकिब एक दूसरे से दो-दो हाथ करते हुए नजर आएंगे. लेकिन इससे पहले हम आपको इन दोनों टीमों के बीच खेले गए टेस्ट मैचों के हेड टू हेड के अलावा अन्य रिकॉर्ड के बारे में भी बताने वाले हैं.
इंडिया बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड
इंडिया और बांग्लादेश के टेस्ट मैचों में हेड टू हेड की बात करें तो बांग्लादेश की टीम इंडिया के आगे कहीं भी ठहरती हुई नजर नहीं आ रही है. ऐसे में 22 साल के इतिहास पर नजर डालें तो बांग्लादेश ने आज तक भारत को टेस्ट सीरीज में तो क्या किसी भी टेस्ट मैच तक में नहीं हराया है. इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमे से 2 ड्रा और 9 बार भारत ने बांग्लादेश को हराया है. ऐसे में भारत का पलड़ा बांग्लादेश पर पूरी तरह से भारी है.

कब और कहां देख सकते हैं मैच
इंडिया को ये टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर तक जहर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में खेलना है. ये मैच प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से शुरू होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा. आपके पास अगर सब्सक्रिप्शन है तो मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से आप सोनी लिव वेबसाइट पर जानकार मैच देख सकते हो. इसके अलावा जियो टीवी ऐप (जियो सिम यूजर्स) भी मैच का आनंद उठा कते हैं.
जहर अहमद चौधरी स्टेडियम का अद्भुत रिकॉर्ड
जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैचों की बात करें तो यहां दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने भिड़ी हैं. जहां पहली बार दिसंबर 2004 में दोनों टीमें के बीच टक्कर हुई थी. तब भारत ने एक पारी और 83 रनों से जीत दर्ज की थी.
इसके बाद यहां दोनों टीमों के बीच मैच हुआ. ये मैच ड्रा हुआ था. इस मैदान पर आखिरी बार 2010 में दोनों के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. उस समय भारत ने 113 रनों से बांग्लादेश पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब इस मैदान पर चौथी बार दोनों टीमों में टक्कर होने वाली है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
लोकेश राहुल (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
रविचंद्रन अश्विन
मोहम्मद सिराज
जयदेव उनादकट
उमेश यादव
ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच