{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs BAN: भारत से ढाका पहुंच रहे हैं ये खिलाड़ी, न्यूजीलैंड से भी भरी जा चुकी है उड़ान, देखें वीडियो

 

IND vs BAN:भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश दौरे के लिए भारत से ढाका रवाना हो चुकी है. अब रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम कभी भी बांग्लादेश पहुंच सकती है. भारत एक दल बांग्लादेश के लिए निकल चुका है. इस दल में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली (Virat Kohli), कोच राहुल द्रविड़, चेतेश्वर पुजार, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) समेत अन्य खिलाड़ी भारत से बांग्लादेश के लिए उड़ान भर चुके हैं.

न्यूजीलैंड से भी रवाना हुए खिलाड़ी

वहीं एक दस्ता न्यूजीलैंड से सीधे बांग्लादेश के लिए रवाना हो चुका है. जिसमें शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर शामिल हैंं. ये दस्ता भी न्यूजीलैंड से रवाना हो चुका है. ये सभी खिलाड़ी सीधा बांग्लादेश पहुंचेंगे. इनमें से कोई भी खिलाड़ी भारत नहीं आएगा.

instagram

वीडियो में नजर आए खिलाड़ी

भारत की टीम का बांग्लादेश जाने को दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरतल हो रहा है. जिसमें विराट कोहली के साथ उमेश यादव और चेतेश्वर पुजारा नजर आ रहे हैं जबकि मोहम्मद सिराज के साथ अक्षर पटेल और केएल राहुल सहित कई अन्य खिलाड़ी भी मौजूद हैं.

कब होगा मैच, कहां देखें

इस वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार 4 दिसंबर को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. इन मैचों का सोनी नेटवर्क पर मैच का लाइव प्रसारण होगा. जबिक सोनी लिव ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी. फैंस इन मैच का आनंद जियो टीवी ऐप पर भी ले सकेंगे. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैचों का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

बांग्लादेश दौरे का वनडे का शेड्यूल

1st ODI: 4 दिसंबर
2nd ODI: 7 दिसंबर
3rd ODI: 10 दिसंबर

ये सभी मैच भारतीय समयनुसार दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होंगे. इसके साथ ही ये सभी मैच शेर ए बँगला स्टेडियम में खेले जाएंगे.

बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया का वनडे दल

बांग्लादेश वनडे के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (WK), इशान किशन (WK), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो