IND vs BAN: कप्तान रोहित शर्मा किस को देंगे प्लेइंग 11 में मौका और कौन बेठेंगे बैंच पर, जानें सारे समीकरण

 
IND vs BAN: कप्तान रोहित शर्मा किस को देंगे प्लेइंग 11 में मौका और कौन बेठेंगे बैंच पर, जानें सारे समीकरण

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN)  के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच शेर ए बांग्ला स्टेडियम (Sher-E Bangla Stadium) में 4 दिसंबर को खेला जाएगा. ये मैच सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच का प्रसारण सोनी नेटवर्क पर लाइव होगा. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स (डीडी फ्री डिश) पर भी मैच लाइव आएगा. आप इस मैच का मजा सोनी लिव ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिएं भी उठा सकते हैं साथ ही जियो टीवी ऐप पर भी लाइव क्रिकेट मैच देखा जा सकता है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप की नाकामी के बाद वापसी करते हुए पहली बार टीम की कमान संभालेंगे. ऐसे में उनके लिए सटीक प्लेइंग 11 चुनना एक बहुत बड़ा काम है. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको प्लेइंग 11 के बारे में बताते हैं.

ओपनिंग को लेकर फंसा पेंच

भारतीय टीम के जहां कप्तान रोहित शर्मा तो ओपनिंग में पक्के हैं. तो वहीं बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और टीम इंडिया के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा या सिर्फ किसी एक को टीम में जगह दी जाएंगी. और दोनों को जगह मिलती है तो कौन टीम से बाहर होगा. ये देखना दिलचस्प हैं.

WhatsApp Group Join Now

इन खिलाड़ियों का खेलना लगभग पक्का

ओपनिंग के बाद नंबर तीन पर विराट कोहली नजर आएंगे. ऐसे में नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल में से कोई एक बल्लेबाज खेलता हुआ दिख सकता है. अगर राहुल और धवन दोनों खेलते हैं तो धवन ओपनिंग करेंगे वहीं राहुल नंबर 4 पर विराट के बाद नजर आएंगे. ऐसे में अय्यर नंबर 5 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं.

इसके बाद टीम में दो विकेटकीपर को शामिल किया गया है. जिसमें ऋषभ पंत और ईशान किशन का नाम शामिल है. ऐसे में हमेशा की तरह पंत को ही मौका दिया जाएगा. भले ही ईशान इन फॉर्म बल्लेबाज हैं और रन बना रहे हैं वो मायने नहीं रखता है. इसके साथ ही टीम की बल्लेबाजी पूरी हो जाएगी. टीम 6 बल्लेबाजों के साथ उतरेगी.

ये होंगे पांच गेंदबाज

इसके अलावा रोहित दो स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेंगे. वहीं स्पिन गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर नजर आएंगे. तो तीन तेज गेंदबाजों में दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज का नाम तो पक्का है. तीसरे गेंदबाज के रूप में उमरान मलिक और कुलदीप सेन के बीच टक्कर होगी.

इन खिलाड़ियों को मिलेगी बेंच पर जगह

भारत की टीम में इन खिलाड़ियों की जगह नहीं बनती है. इसमें रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद और उमरान मलिक के नाम शामिल हैं.

IND vs BAN: कप्तान रोहित शर्मा किस को देंगे प्लेइंग 11 में मौका और कौन बेठेंगे बैंच पर, जानें सारे समीकरण

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान)
शिखर धवन
विराट कोहली
लोकेश राहुल
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
अक्षर पटेल
वाशिंगटन सुंदर
दीपक चाहर
मोहम्मद सिराज
कुलदीप सेन/उमरान मलिक

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story