{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश की जंग में किसका पलड़ा है भारी, देखें डरा देने वाले पिछले रिकॉर्ड्स

 

IND vs BAN: बांग्लादेश में 4 दिसंबर से भारत के कप्तान रोहित शर्मा तमीम इक़बाल की टीम से वनडे मैच में दो-दो हाथ करते हुए नजर आएंगे. भारत- बांग्लादेश  (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज पहले आपका जानना जरूरी है कि अब तक भारत और बांग्लादेश की जंग में कौन है हीरो और कौन रहा है जीरो. तो आइए जानते हैं इन दोनों टीमों के हेड टू हेड मैचों के आंकड़े.

IND vs BAN Head to Head

भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक कुल 35 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने इन 35 वनडे मैचों में से 30 मैचों में जीत हासिस की है तो वहीं बांग्लादेश के हाथों सिर्फ 5 जीत ही लग पाईं हैं. ये आंकड़े साफ दिखाते हैं कि किस टीम का किस पर पलड़ा भारी है.

टीम इंडिया 4 साल पहले वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश गई थी. इस एक ही सीरीज में बांग्लादेश ने भारत को हराकर 2 मैच जीत थे. तीन वनडे मैचों की सीरीज में बांगलादेश ने भारत को 1-2 से मात दी थी. अब भारतीय टीम अपनी पिछली सीरीज की हार का बदला लेना चाहेगी.

बांग्लादेश पर भारी है भारतीय टीम

ऑन पेपर भी देखें तो बांग्लादेश की टीम पर भारत की टीम तगड़ी नजर आ रही है. भारत की टीम में जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के तौर पर दिग्गजों की फौज है तो वहीं गेंदबाजी में भी मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर के रूप में मजबूत गेंदबाजी आक्रमण नजर आता है.

कब होगा मैच, कहां देखें

इस वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार 4 दिसंबर को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. इन मैचों का सोनी नेटवर्क पर मैच का लाइव प्रसारण होगा. जबिक सोनी लिव ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी. फैंस इन मैच का आनंद जियो टीवी ऐप पर भी ले सकेंगे. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैचों का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो