IND vs BAN: वाह भाई.. शॉट हो तो ऐसा! कोहली ने आधी पिच पर कूदकर कूटा गगनचुंबी छक्का, बॉल देख गेंदबाज रह गया हक्का-बक्का

 
IND vs BAN: वाह भाई.. शॉट हो तो ऐसा! कोहली ने आधी पिच पर कूदकर कूटा गगनचुंबी छक्का, बॉल देख गेंदबाज रह गया हक्का-बक्का

IND vs BAN: इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली  (Virat Kohli) बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच से पहले दहाड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत के लिए बांग्लादेश (IND vs BAN) से सीरीज जीतना बेहद जरुरी है. इस सीरीज के दोनों मैच जीतने के साथ ही भारत की आगे बढ़ने की उम्मीद और मजबूत हो जाएंगी.

बांग्लादेश के खिलाफ कोहली का चलना जरूरी

ऐसे में भारत के लिए विराट कोहली का इन दोनों मैचों में चलना बेहद जरूरी है. विराट कोहली भारत के लिए इन फॉर्म बल्लेबाज हैं. ऐसे में टीम इंडिया को उनके बल्ले से रन निकलने की पूरी आश होगी. जिसके लिए आज प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली को नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

WhatsApp Group Join Now

अक्षर को कोहली ने जड़ा शानदार शॉट

दरअसल आज यानी मंगलवार को पहले टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले कोहली ने नेट्स में 30 मिनट तक प्रेक्टिस की और एक दमदार शॉट भी खेला. इस दौरान उन्हेंअक्षर पटेल गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अक्षर विराट को गेंद डालते हैं वैसे ही कोहली ने खड़े -खड़े उनके सर के ऊपर से धमाकेदार शॉट जड़ देते हैं.

https://twitter.com/KuchNahiUkhada/status/1602581691255902208?s=20&t=FtO1WPUe5rtWursm0ctUuQ

कोच राहुल को विराट से खतरा

इस मैच में विराट कोहली के पास भारत के कोच और पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. विराट द्रविड को पछाड़कर आगे निकलना चाहेंगे. दरअसल बांग्लादेश में भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में राहुल द्रविड़ सबसे आगे हैं.

राहुल द्रविड़ 10 पारियों में 70 की औसत और 3 शतकों के दम पर 560 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. जबकि विराट कोहली 4 मैचों की 5 पारियों में 78 की औसत से 392 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं. ऐसे में अगर कोहली इस सीरीज में 169 रन बना लेते हैं तो वे राहुल द्रविड़ को पछाड़ देंगे. इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 136 की औसत से 860 रन बनाए हैं.

कब और कहां देख सकते हैं मैच

इंडिया को ये टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर तक जहर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में खेलना है. ये मैच प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से शुरू होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा. आपके पास अगर सब्सक्रिप्शन है तो मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से आप सोनी लिव वेबसाइट पर जानकार मैच देख सकते हो. इसके अलावा जियो टीवी ऐप (जियो सिम यूजर्स) भी मैच का आनंद उठा कते हैं.

IND vs BAN: वाह भाई.. शॉट हो तो ऐसा! कोहली ने आधी पिच पर कूदकर कूटा गगनचुंबी छक्का, बॉल देख गेंदबाज रह गया हक्का-बक्का
bcci

भारत की संभावित प्लेइंग 11

लोकेश राहुल (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
रविचंद्रन अश्विन
मोहम्मद सिराज
जयदेव उनादकट
उमेश यादव

IND vs BAN: वाह भाई.. शॉट हो तो ऐसा! कोहली ने आधी पिच पर कूदकर कूटा गगनचुंबी छक्का, बॉल देख गेंदबाज रह गया हक्का-बक्का

इंडिया और बागंलादेश का टेस्ट दल

बांग्लादेश

शाकिब अल हसन (कप्तान)
अनामुल हक
एबादत हसन
खालिद अहमद
लिटन दास
हसन जॉय
मेहदी हसन
मोमिनुल हक
मुशफिकुर रहीम
नजमुल शंतो
नुरुल हसन
रहमान रजा
शरीफुल इस्लाम
तैजुल इस्लाम
तस्कीन अहमद
यासिर अली
जाकिर हसन

इंडिया

केएल राहुल (कप्तान)
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान)
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
केएस भरत (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
शार्दुल ठाकुर
मोहम्मद सिराज
उमेश यादव
अभिमन्यु ईश्वरन
नवदीप सैनी
सौरभ कुमार
जयदेव उनादकट

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच

Tags

Share this story