IND Vs ENG 3rd ODI: पंत और हार्दिक के धमाल से भारत ने 8 साल बाद किया ये बड़ा कमाल

 
IND Vs ENG 3rd ODI: पंत और हार्दिक के धमाल से भारत ने 8 साल बाद किया ये बड़ा कमाल

IND Vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्याणक मुकाबले में रविवार को भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से मात देकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली. इसी के साथ इंडिया ने इंग्लैंड में 8 साल बाद कोई वनडे सीरीज जीती है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 45.5 में 259 रनों पर सिमट गई. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.1 में 5 विकेट गंवाकर 261 रन बनाकर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली.

भारत की पारी

भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी 17-17 रन बनाकर आउट हो गए. एक समय भारत ने 38 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे.

IND Vs ENG 3rd ODI: पंत और हार्दिक के धमाल से भारत ने 8 साल बाद किया ये बड़ा कमाल

इस मैच में सूर्यकुमार यादव भी अपना जलवा नहीं दिखा पाए और 16 रन बनाकर आउट हो गए. इस मुश्किल हालत में टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे ऋषंभ पंत और हार्दिक पांड्या. हार्दिक ने 55 गेंदों में 10 चौकों के साथ 71 रन बनाए. जबकि पंत ने नाबाद रहते हुए 113 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 125 रन बनाकर टीम को जीत दिया दी.

WhatsApp Group Join Now

IND Vs ENG 3rd ODI

https://twitter.com/BCCI/status/1548742342114701312?s=20&t=8NsvIvcIjUADqK4aBEFcHA

इंग्लैंड की पारी

इस मैच में इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और पहले सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और फिर जो रूट बिना खाता खोले मोहम्मद सिराज का शिकार बने. इसके बाद इंग्लैंड की टीम लड़खड़ा गई. कप्तान जोस बटलर इंग्लैंड के लिए 80 गेंदों में 60 रन बनाकर शीर्ष स्कोर रहे.

भारत की ओर से करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसे दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी किए. पांड्या के अलावा भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 2 और युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को 259 पर ढेर कर दिया.

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे वनडे की पूरी डिटेल्स के साथ जाने मौसम और पिच का मिजाज

Tags

Share this story