IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने दी इंडिया को चेतावनी, कहा हम डट कर करेंगे पूरी कोशिश..

IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच कल, यानी गुरूवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइन मैच में जोरदार भिड़त देखने को मिलने वाली है. इस मैच पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने एक बड़ा बयान देकर सभी को चौका दिया है. बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बात करते हुए भारतीय टीम के फाइनल में ना पहुंचने की बात कही है. बटलर का मानना है कि इंग्लैंड की टीम भारत को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह बनाएगी.

भारत-पाक फाइनल पर बोले बटलर

आपको बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान जोस बटलर सवाल पूछा गया कि, काफी लोगो का मानना है कि फाइनल भारत पाकिस्तान के बीच होगा. इस पर आपका क्या मनना है. इसका जबाव देते हुए बटलर ने कहा कि बिल्कुल भी नहीं, हम नहीं चाहते कि फाइनल मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच हो। और इसके लिए हम भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में पूरी कोशिश करेंगे.

इसके बाद बटलर ने कई और मुद्दों पर बात की जिसमें उन्होंने चोटिल मार्क वुड और डेविड मलान की उपलब्धता के बारे में भी बात की है. बटलर ने कहा कि उनकी टीम सेमीफाइनल में इंडिया को मात देने के लिए पूरी तरह तैयार है. हम फाइनल खेलेंगे अब किसके साथ खेलेंगे इसका फैसला जल्दी ही हो जाएगा.

कब और कहा होगा भारत-इंग्लैंड मैच

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल (T20 World Cup 2022 Semi Final) में पहुंच चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया के पास टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने का मौका होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल (T20 World Cup Semi Final) में टीम इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) से भिड़ेगी. ये मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेजा जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस सेमीफाइनल से पहले आज हम आपको कुछ अहम रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं.

सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल-

•    न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1.30 बजे)
•    भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1.30 बजे) 

13 नवंबर को होगा T20 World Cup का फाइनल

9 नवंबर और 10 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली टीमें 13 नवंबर को मेलबर्न में खिताब के लिए भिड़ेगी। भारत पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी 15 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में खेले गए फाइनल मुकाबले के दोहराने के उम्मीद कर रहे हैं। जहां भारत ने पाकिस्तान को पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Exit mobile version