{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs ENG: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, ये दो दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर ?

 

IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल (T20 World Cup Semi Final) में टीम इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) से भिड़ेगी. ये मैच गुरूवार यानी 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेजा जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से पहले इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इस खबर के बाद इंडिया के बल्लेबाज राहत की सांस लेते हुए नजर आएंगे.

क्या मार्क वुड नहीं खेलेंगे फाइनल

दरअसल इंग्लैंड टीम के सबसे तेज गेंदबाज मार्क वुड इंडिया के खिलाफ गुरूवार को सेमीफाइनल मैच में नहीं खेलेंगे. ये इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका हैं. मार्क वुड ने हाल ही में कोहनी की चोट से वापसी की थी. जिसके बाद से वो लगातार 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे.

वुड ने शरीर में जकड़न होने की शिकायत सामने आई है. ऐसे में हो सकता है वो इस मैच से बाहर रहेंगे. वुड ने टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करते हुए चार मैचों में 12.00 की औसत और 7.71 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट हासिल किए हैं. वुड का अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 3/26 है.

मलान की जगह मिल सकता है साल्ट को चांस

डेविड मालन को श्रीलंका के खिलाफ अंतिम सुपर -12 मैच के दौरान उनकी कमर में चोट लग गई. इस मचै में वो बल्लेबाजी करने नहीं आए और इसके बाद उन्होंने अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया. अब ऐसे में फिलिप साल्ट को मालन के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं साल्ट ने 11 टी20 मैच खेले हैं और 164.34 की स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए हैं.

सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल-

•    न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1.30 बजे)
•    भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1.30 बजे) 

13 नवंबर को होगा T20 World Cup का फाइनल

9 नवंबर और 10 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली टीमें 13 नवंबर को मेलबर्न में खिताब के लिए भिड़ेगी। भारत पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी 15 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में खेले गए फाइनल मुकाबले के दोहराने के उम्मीद कर रहे हैं। जहां भारत ने पाकिस्तान को पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो