{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs ENG: भारत के सामने इंग्लैंड की तीन बड़ी चुनौती, कौन और कैसे करेगा समाधान, जानें

 

IND vs ENG: आज टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल (T20 World Cup 2022 Semi Final) में इंग्लैंड के साथ दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी. इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाली इस चुनौती में भारत के सामने तीन ऐसी बड़ी बाधाएं आने वाली है. जिनको अगर टीम पार कर लेगी तो फाइनल की टिकट पक्की है. अगर भारत इन बाधाओं को पार नहीं कर पाई तो पता नहीं क्या हो सकता है.

जोस और हेल्स की जबरदस्त चुनौती

इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों की चुनौती रहने वाली है. ऐसे में अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार पर दारोमदार होगा कि वो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को जल्दी आउट कर पवेलियन भेजे. इन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई है. ये दोनों ही बल्लेबाज शुरूआत से आक्रमाक नजर आए हैं.

  • जोस बटलर ने अब तक 4 मैचों में 119 रन बनाए हैं. जहां उनका औसत 29.75 और स्ट्राइक रेट 123.22 का रहा है.
  • एलेक्स हेल्स ने भी अब तक 4 मैचों में 125 रन बनाए हैं. जहां उनका औसत 31.25 और स्ट्राइक रेट 131.57 का रहा है.

अर्शदीप और भुवनेश्वर को विकेट चटकाना जरूरी

ये दोनों ही बल्लेबाज आईपीएल में खेल चुके हैं. इसके अलावा जोस बटलर तो आईपीएल में हमेशा नजर आते हैं ऐसे में उनके लिए भारतीय गेंदबाजों को खेलना मुश्किल नहीं हैं. इस हिसाब से इंडियन गेंदबाजों के लिए भी बड़ी चुनौती होगी. अगर अर्शदीप सिहं और भुवनेश्वर इन बल्लेबाजों को आउट कर लेते हैं तो टीम के लिए ये बड़ा विनिफिट होगा.

सैम करन को कौन देगा मात

भारतीय बल्लेबाजों को भी विकेट पर रूक कर रन बनाने होंगे. रोहित, राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव के सामने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करन की चुनौती होगी. इस वर्ल्ड कप में सैम करन 4 मैचों में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ऐसे में जहां इंग्लैंड के लिए सैम करन एक्स फेक्टर हो सकते हैं. तो वहीं भारतीय बल्लेबाजों को इनकी काट ढूढ़नी होगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 – सेमीफाइनल 2

टीम – इंडिया बनाम इंग्लैंड

दिन, तारीख – गुरूवार, 10 नंवबर

मैदान – एडिलेड ओवल

लाइव – स्टार स्पोर्ट्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार

भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11

भारत

  • लोकेश राहुल
  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या
  • दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)
  • दीपक हुड्डा
  • आर अश्विन
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी
  • अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड

  • जोस बटलर
  • फिल साल्
  • एलेक्स हेल्स
  • बेन स्टोक्स
  • हैरी ब्रूक
  • लियाम लिविंगस्टोन
  • मोइन अली
  • सेम कारन
  • वोक्स
  • आदिल राशिद
  • मार्क वुड

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो