टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल (T20 World Cup Semi Final) में टीम इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) से भिड़ेगी. ये मैच गुरूवार यानी 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेजा जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से पहले अंग्रेज भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) से डर गए हैं. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर बनाया दिया है.
बेन स्टोक्स ने की सूर्या की जमकर तारीफ
इंग्लैंड के धांसू ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मीडिया से बातचीत में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जो शॉट्स लगाए मैं उन पर अभी भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं. वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं.
स्टोक्स ने इन दोनों बल्लेबाजों को लेकर कहा, “सूर्या बहुत ही शानदार हैं. जब वह कुछ शॉट खेलते हैं तो हमें सिर खुजलाने की जरूरत होती है. बेन स्टोक्स ने ये भी कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे की उन्हें जल्द से जल्द आउट कर पाएं और ज्यादा रन नहीं बनाने दें.
कोहली को लेकर बोले स्टोक्स
स्टोक्स से जब विराट की धमाकेदार वापसी के बार में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, विराट काफी बेहतरीन बल्लेबाज हैं. कोहली एक महान खिलाड़ी है और उन्होंने ये अधिकार पा लिया है कि उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता. कोहली कुछ समय तक परेशान थे लेकिन उनकी वापसी दमदार हैं. कोहली को देखकर अच्छा लगता हैं.
ये खिलाड़ी माचा सकते हैं गदर
इस मैच को जीतने का दबाव दोनों टीमों के उपर होगा. अब देखना होगा कि क्या भारतीय टीम फाइनल खेलेगी या इंग्लैंड की टीम ट्रॉफी उठाने के लिए आगे बढ़ेगी. इस मैच में भारत को केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमारय यादव से उम्मीद होगी. तो वहीं इंग्लैंड के लिए जोस बटलर, अलेक्स हेल्स, मोईन अली अहम साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो