IND vs ENG: खुशखबरी! रोहित ने दी बड़ी जानकारी, टीम ने फाइनल प्रैक्टिस सेशन किया धमाका, जानें

IND vs ENG

IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को सेमीफाइन मैच खेलना है. उससे पहले इंडिया ने आज दूसरे दिन एडिलेड में प्रैक्टिस की. जहां भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक्शन में नजर आए. ये टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फाइनल प्रैक्टिस सेशन कर रही है. इससे पहले मंगलवार को टीम ने अपने वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा था. जहां मैदान पर सिर्फ कुछ खिलाड़ी ही पहुंचे थे.

रोहित ने अपनी चोट पर दी जानकारी

इस अभ्यास सत्र से पहले रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, मुझे मंगलवार प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी जो कि अब बिल्कुल ठीक है। साथ ही उन्होंने कहा कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से पंत को अभी तक मौके नहीं मिले हैं. नॉकआउट चरणों में अचानक खेलना उनके लिए अनुचित होता. दोनों विकेटकीपर समीकरण में हैं.

कोहली ने नेट्स में लगाई आग

इंडिया के लिए इस फाइनल प्रैक्टिस सेशन में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. कोहली नेट्स में भी बल्ले से गेंद को मिडिल करते हुए नजर आए और कोहली के बल्ले की आवाज सुन सेमीफाइनल मैच में उनके बल्ले से बड़े रन आने का साइन मिल गया है.

ऋषभ पंत ने नेट्स पर अजमाए खूब हाथ

भारतीय टीम ने पिछलें मैच में दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को टीम में जगह दी थी. जिसके बाद पंत फ्लॉफ साबित हुए. तब से उम्मीद थी कि कार्तिक टीम में पंत की जगह वापस आएगे. अब आज के फाइनल प्रैक्टिस सेशन में पंत को नेट्स पर खूब पसीना बहाते हुए देखा गया है. जिसके बाद लगता है पंत ही सेमीफाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे.

राहुल और रोहित ने किया पिच का मुआयना

इस अभ्यास सत्र में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने एडिलेड ओवल की पिच को करीब से देखा और भापने की कोशिश की. कप्तान और कोच दोनों ने पिच का मुआयना किया और काफी देर तक लंबी चर्चा की. आपको बता दें कि इस पिच के हिसाब से ही कोच और कप्तान अपनी प्लेइंग 11 तय करेंगे.

क्या होगी भारत की सेमीफाइनल टीम

इस मैच के लिए हो सकता है. इंडिया में अक्षर पटेल की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया जाए. क्योंकि अक्षर अब तक 4 मैचों में सिर्फ 3 विकेट ले पाए हैं. जबकि इंग्लैंड की टीम स्पिन को अच्छा नहीं खेल पाती है. ऐसे में चहल को मौका दे सकते हैं. वहीं ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को भी टीम में वापस शामिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Exit mobile version