IND vs Eng: सेमीफाइनल से पहले जानें दोनों टीमों के बीच हुए मैचों का हाल, जानें किसने मारी बाजी और किसका पलड़ा रहेगा भारी

 
IND vs Eng: सेमीफाइनल से पहले जानें दोनों टीमों के बीच हुए मैचों का हाल, जानें किसने मारी बाजी और किसका पलड़ा रहेगा भारी

IND vs Eng: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने जगह बना ली है. भारत के अलावा इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम इस विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम को इस बार विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में होगा.

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से पहले भी हो चुका है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में कैसा रिकॉर्ड रहा है.

ऐसा रहा है IND vs Eng मैचों का हाल

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत और इंग्लैंड का सामना 3 बार हो चुका है. इन तीन मैचों में भारत ने 2 बार इंग्लैंड को मात दी है. जबकि 1 मुकाबला इंग्लैंड के नाम रहा है.

WhatsApp Group Join Now
  • साल 2007 में पहली बार टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से सामना हुआ था. इस मैच में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे. इस यादगार औऱ ऐतिहासिक मैच में भारत ने इंग्लैंड को 18 रनों से मात दी थी.
  • साल 2009 में इंग्लैंड औऱ भारत के बीच टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक हुआ था. हालांकि इस मुकाबले में भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा और टीम ने यह मुकाबला 3 रनों से अपने नाम किया.
  • साल 2012 में इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच तीसरा मुकाबला हुआ. इस मैच में इंग्लैंड ने साल 2009 टी20 विश्व हार का बदला लिया और इस मुकाबले को एकतरफा तरीके से 90 रनों से जीत हासिल की.

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में यह पहली बार होगा कि टीम इंडिया और इंग्लैंड का सामना नॉकआउट मैच में होगा. दोनों टीमों के बीच टी20 विश्व कप इतिहास में एक बार भी नॉकआउट मुकाबला नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story