IND vs ENG ODI: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 12 जुलाई से 3 वनडे मैच की सीरीज का पहला मैच ओवल में शाम 5:30 से खेला जाना है. इस सीरीज में जहां रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे तो वहीं टीम में भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की भी वापसी होगी.
इस मैच के लिए अगर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम में रोहित और शिखर बतौर ओपनर नजर आ सकते हैं जबिक विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं. फिनिशर के तौर पर ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या नजर आएंगे.
गेंदबाजी की बात की जाए तो तेज गेंदबाजी का जिम्मा अनुभवी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के कंधों पर होगा. इसके अलावा शार्दुल या प्रसिध्द कृष्णा में से किसी एक को टीम में मौका दिया जा सकता है. जबकि स्पिन गेंदबाजी की अंगुआई , रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल करते हुए नजर आ सकते हैं.
इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर/प्रसिद्ध कृष्णा.
इंडिया और इंग्लैंड की टीमें
इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली.
IND vs ENG ODI
वनडे सीरीज का विवरण
पहला वनडे – मंगलवार 12 जुलाई, किआ ओवल
दूसरा वनडे – गुरुवार 14 जुलाई, लॉर्ड्स
तीसरा वनडे – रविवार 17 जुलाई, अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड
ये भी पढ़ें : IND Vs ENG: गब्बर की जोरदार दहाड़ से इंग्लैंड के छुटे पसीने, वीडियो में दिखा किलर अवतार