IND vs ENG: रोहित और बटलर की सेमीफाइनल में होगी जोरदार टक्कर, जानें किसके आंकड़े किस पर हैं भारी

 
IND vs ENG: रोहित और बटलर की सेमीफाइनल में होगी जोरदार टक्कर, जानें किसके आंकड़े किस पर हैं भारी

IND vs ENG: इंडियन क्रिकेट टीम रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) की अगुआई में इंग्लैंड की टीम से दो-दो हाथ करने वाली है. जहां मैन इन ब्ल्यू को जोस बटलर (Jos Buttle) की चुनौती मिलने वाली है. टीम इंडिया ने जहां ग्रुप 2 टॉप कर 8 अंको के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है तो वहीं इंग्लैंड ने ग्रुप 1 में दूससे नंबर पर रहते हुए 7 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. ऐसे में किसी भी टीम को कम आंकना सबसे बड़ी गलती हो सकती है.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल (T20 World Cup Semi Final) में टीम इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) से भिड़ेगी. ये मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेजा जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि मैच का टॉस टाइम दोपहर 1 बजे होगा. इसके साथ ही इस मैच प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
IND vs ENG: रोहित और बटलर की सेमीफाइनल में होगी जोरदार टक्कर, जानें किसके आंकड़े किस पर हैं भारी

रोहित का सफर रहा निराशाजनक

इस मैच में भारतीय टीम को रोहित शर्मा से बहुत उम्मीदें होंगी. रोहित शर्मा अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छी लय में नजर नहीं आए हैं. उन्होंने ने पांच मैचों में से सिर्फ एक पारी में अर्धशतक लगाया है. रोहित 5 मैचों में बस 72 रन बना पाए हैं.

  • रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 गेंदों में 4 रन बनाए थे.
  • रोहित नीदरलैंड के खिलाफ 39 गेंदों में 53 रन बनाए थे. जिसमें 4 चौके और 3 छ्क्के शामिल थे.
  • रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 गेंदों में 15 रन बनाए है. जहां उनके बलेल से 1 चौका 1 छक्का निकला है.
  • रोहित बांग्लादेश के खिलाफ 8 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
  • जिम्बाब्वे के खिलाफ रोहित ने 13 गेंदों में 2 चौको के साथ 15 रन बनाए हैं.

जोस बटलर का धमाकेदार सफर

इस टी20 वर्ल्ड कप में जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने अपनी टीम को लीड करते हुए एक अच्छा उदाहरण पेश किया है. जोस बटलर 4 मैचों में एक अर्धशतक के साथ 114 रन बनाए हैं.

  • अफगानिस्तान के खिलाफ 18 गेंदों में 2 चौकों के साथ 18 रन बनाए हैं.
  • आयरलैंड के खिलाफ 2 गेंदों में 0 रन बनाए.
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 गेंदों 7 चौके और 2 छक्के 73 रन बनाए.
  • श्रीलंका के खिलाफ 23 गेंदों में 2 चौके 1 छक्के के साथ 28 रन बनाए.
IND vs ENG: रोहित और बटलर की सेमीफाइनल में होगी जोरदार टक्कर, जानें किसके आंकड़े किस पर हैं भारी

ये खिलाड़ी माचा सकते हैं गदर

इस मैच को जीतने का दबाव दोनों टीमों के उपर होगा. अब देखना होगा कि क्या भारतीय टीम फाइनल खेलेगी या इंग्लैंड की टीम ट्रॉफी उठाने के लिए आगे बढ़ेगी. इस मैच में भारत को केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमारय यादव से उम्मीद होगी. तो वहीं इंग्लैंड के लिए जोस बटलर, अलेक्स हेल्स, मोईन अली अहम साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story