IND vs ENG: जीत के साथ झूलन गोस्वामी को विदाई देना चाहेगी टीम इंडिया,आज से होगा वनडे सीरीज का आगाज

 
IND vs ENG: जीत के साथ झूलन गोस्वामी को विदाई देना चाहेगी टीम इंडिया,आज से होगा वनडे सीरीज का आगाज

IND vs ENG: भारतीय महिला टीम इंग्लैंड दौरे पर हैं जहां उसे टी20 और वनडे सीरीज खेलनी थी।हालांकि भारत के लिए टी20 सीरीज अच्छी नहीं रही और टीम को इंग्लैंड के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अगर अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को जीत के साथ विदाई देनी है तो उसे बल्लेबाजी और फील्डिंग में काफी सुधार करना होगा। झूलन इस सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगी।

वनडे सीरीज जीतने के लिए भारत को सभी विभागों में अपने खेल में सुधार लाना होगा। टी20 सीरीज में भारत की बल्लेबाजी और फील्डिंग खासी खराब थी। इसी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। अब वनडे सीरीज में कप्तान हीदर नाइट सहित तीन खिलाड़ी नहीं हैं। ऐसे में भारतीय टीम वनडे सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

WhatsApp Group Join Now

कब और कहां होगा IND vs ENG मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला होव काउंटी ग्राउंड में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं।

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, सबिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स।

इंग्लैंड: एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, मैया बाउचर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया केम्प, इस्सी वोंग, डैनी वाइट।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022- पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगा भारत,महीनों पहले ही बिके सभी टिकट

Tags

Share this story