IND vs ENG Test: गेंदबाज या बल्लेबाज.. कौन है भारत की इस करारी हार का जिम्मेदार ?

 
IND vs ENG Test: गेंदबाज या बल्लेबाज.. कौन है भारत की इस करारी हार का जिम्मेदार ?

IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 1 जुलाई से एडजबेस्टन में खेले गए मैच में इंडिया से जीत के लिए मिले 378 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने मैच के पांचवें दिन 76.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही इस मैच में इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसके साथ पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई.

इस मैच में जहां भारत के टॉप ऑर्डर ने दम तोड़ दिया तो वहीं तेज गेंदबाज भी बेअसर नजर आए. शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और हनुमान बिहारी जहां बल्ले से रन नहीं बना पाए तो वहीं शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा गेंद से कोई भी असर नहीं छोड़ पाए. पंत और जड़ेजा की बल्लेबाजी और मोहम्मद सिराज की धारधार गेंदबाजी के चलते भारत ने इस मैच में तीन दिनों तक पकड़ बनाए रखी थी लेकिन चौथे और पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम इंडिया से मैच दूर खींच कर ले गई.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो 114 और जो रुट 142 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत से मिले 378 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने शानदार शुरूआत की सलामी बल्लेबाज जैक क्रौली और अलेक्स लीस ने मिलकर पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े. इंग्लैंड को पहला झटका जैक क्रौली के रूप में लगा. जैक क्रौली 48 रन बनाकर कप्तान जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ओली पॉप शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. पॉप के जाते ही अलेक्स लीस 56 रन के स्कोर पर जडेजा के ओवर में मोहम्मद शमी के हाथों रन आउट हो गए.

https://twitter.com/BCCI/status/1544277508018692097?s=20&t=FhkJFf7ByEp-BJDBG8I_6g

इस मैच में भारत की दूसरी पारी में 245 रनों पर सिमट गई. जिसके बाद पहली पारी और दूसरी पारी की बढ़त मिलाकर इंग्लैंड को जीतने के लिए 378 रनों का टारगेट मिला. जिसके जबाव में इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए हैं. भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 284 रनों पर ऑलआउट हो गई.

भारत के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. पुजार ने इन 66 रनों के लिए 168 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने 8 चौके लगाए. पुजारा के अलावा ऋषभ पंत ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. पंत ने 86 गेंदों में 8 चौकों के साथ 57 रन की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर 19 और रविंद्र जड़ेजा ने 23 रनों की पारी खेली.

https://twitter.com/BCCI/status/1543940098605174786?s=20&t=a6i6WH8RyHV7KWsbt_8l7Q
https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1543977632567799809?s=20&t=a5p7y1OrFYEMRES5d4Hf9g

आपको बता दें कि तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज पर थे. इन दोनों ने 32 से 36 ओवर के बीच 41 रन बनाए. बेयरस्टो ने अपने अर्धशतक पूरा किया. स्टोक्स ने 36 गेंदों में 25 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जॉनी बेयरस्टो ने बनाए. उन्होंने 140 गेंदों में 14 और 2 छक्कों के साथ 106 रन बनाए.

https://twitter.com/BCCI/status/1543587624035799040?s=20

जिसके बाद इंग्लैंड की पूरी टीम 284 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट जबकि कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही मोहम्मद शमी को 2 और शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला.

https://twitter.com/BCCI/status/1543596150170832900?s=20

भारत की दुसरी पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल 4 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद हनुमान बिहारी भी 11 रन बनाकर चलते बने. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अच्छे रंग में नजर आए लेकिन वो भी 20 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. जिसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा ने 50 और ऋषभ पंत 30 रन नाबाद बन लिए हैं. इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड पर 257 रनों की लीड बना ली है.

https://twitter.com/BCCI/status/1543658320250036225?s=20

इससे पहले भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एडजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवा टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 73 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 338 रन बना लिए हैं. भारत के लिए क्रीज पर रविंद्र जडेजा (83*) और मोहम्मद शमी (0*) रन बनाकर मौजूद हैं.

भारतीय टीम के लिए पारी की शुरूआत करने मैदान पर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा सलामी जोड़ी के रूप में उतरे हैं. भारत को पहला झटका ओपनर शुभमन गिल के रूप में लगा. गिल 24 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. इसके बाद पुजारा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा. पुजारा 13 रन बनाकर कैच आउट हुए. भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को एंडरसन ने आउट किया.

IND vs ENG Test

https://twitter.com/BCCI/status/1542934463578918912?s=20&t=v0XyI23xaYvAFZFpfrOOHA

इसके बाद हनुमा विहारी 53 गेंदों पर 20 रन बनाकर मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए. विराट कोहली भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए. भारत का पांचवां विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा. अय्यर 15 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर सैम बिलिंग्स को कैच लपका कर पवेलियन लौट गए.

जिस समय भारत के पांच विकेट गिर चुके थे उस वक्त टीम का स्कोर 98 रन पर 5 विकेट था. भारतीय पारी के लड़खड़ाने के बाद ऋषभ पंत ने शानदार खेल दिखाते हुए 111 गेंदों में 19 चौके और 4 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा 146 रन बनाए.

IND vs ENG Test: गेंदबाज या बल्लेबाज.. कौन है भारत की इस करारी हार का जिम्मेदार ?

पंत का साथ देते हुए रविंद्र जडेजा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और वो अभी भी83 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. तीसरे सेशन और दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन ने 3 और मैथ्यू पॉट्स ने 2 लिए हैं 

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG: रोहित शर्मा के आते ही हार्दिक पांड्या की हुई छुट्टी, जानें टी20 और वनडे टीम में किसको मिली है जगह ?

Tags

Share this story