IND vs ENG Test: Rishabh Pant के तूफान में उड़ गए जैक लीच, 4,4,6,6 कूटकर मचाया तहलका, देखें ये फायरिंग वीडियो

 
IND vs ENG Test: Rishabh Pant के तूफान में उड़ गए जैक लीच, 4,4,6,6 कूटकर मचाया तहलका, देखें ये फायरिंग वीडियो

IND vs ENG Test: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बेखौफ और धकड़ अंदाज में अपना धमाकेदार जलवा बिखेर दिया. पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए मैच में शानदार शतक (Century) ठोंक डाला. पंत ने अपनी पारी में जैक लीच को पीट-पीट कर भूत बना दिया. उन्होंने लीच के इस ओवर में जमकर धुनाई करते हुए चौक्के छक्के लगाकर दर्शकों को टेस्ट में भी टी20 क्रिकेट का मजा दिया.

पंत ने इंग्लैंड के 37 वें ओवर में लीच की जमकर क्लास लगाई. पंत ने आसमान चीरते छक्के जड़ते हुए तीन गेंदों पर 4,4,6 लगा कर मैदान पर हलचल मचा दी. इसके बाद भी पंत नहीं रूके और उन्होंने अपना विस्फोटक अवतार जारी रखा.

https://twitter.com/OneCricketApp/status/1542923170650685441?s=20&t=_FIpED6C0Uk2BqbJNnYLhA

पंत की पारी का अंत जो रूट ने किया. जो रूट की ऑफ स्पिन को छक्का लगाने के चक्कर में पंत स्लिप में कैच थमा बैठे और उनकी शानदार पारी का अंत हो गया,

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/OneCricketApp/status/1542924504984621056?s=20&t=_FIpED6C0Uk2BqbJNnYLhA

इस मैच में भारतीय पारी के लड़खड़ाने के बाद ऋषभ पंत ने शानदार खेल दिखाते हुए 111 गेंदों में 19 चौके और 4 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा 146 रन बनाए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन ने 3 और मैथ्यू पॉट्स ने 2 लिए हैं.

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 73 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 338 रन बना लिए हैं. भारत के लिए क्रीज पर रविंद्र जडेजा (83*) और मोहम्मद शमी (0*) रन बनाकर मौजूद हैं.

भारतीय टीम के लिए पारी की शुरूआत करने मैदान पर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा सलामी जोड़ी के रूप में उतरे हैं. भारत को पहला झटका ओपनर शुभमन गिल के रूप में लगा. गिल 24 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. इसके बाद पुजारा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा. पुजारा 13 रन बनाकर कैच आउट हुए. भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को एंडरसन ने आउट किया.

IND vs ENG Test:

https://twitter.com/BCCI/status/1542934463578918912?s=20&t=v0XyI23xaYvAFZFpfrOOHA

इसके बाद हनुमा विहारी 53 गेंदों पर 20 रन बनाकर मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए. विराट कोहली भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए. भारत का पांचवां विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा. अय्यर 15 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर सैम बिलिंग्स को कैच लपका कर पवेलियन लौट गए.

जिस समय भारत के पांच विकेट गिर चुके थे उस वक्त टीम का स्कोर 98 रन पर 5 विकेट था. भारतीय पारी के लड़खड़ाने के बाद ऋषभ पंत ने शानदार खेल दिखाते हुए 111 गेंदों में 19 चौके और 4 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा 146 रन बनाए.

IND vs ENG Test: Rishabh Pant के तूफान में उड़ गए जैक लीच, 4,4,6,6 कूटकर मचाया तहलका, देखें ये फायरिंग वीडियो

पंत का साथ देते हुए रविंद्र जडेजा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और वो अभी भी83 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. तीसरे सेशन और दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन ने 3 और मैथ्यू पॉट्स ने 2 लिए हैं 

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG: रोहित शर्मा के आते ही हार्दिक पांड्या की हुई छुट्टी, जानें टी20 और वनडे टीम में किसको मिली है जगह ?

Tags

Share this story