IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में दहाड़ेंगे भारत के ये 6 शेर, फाइनल में एंट्री पक्की

 
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में दहाड़ेंगे भारत के ये 6 शेर, फाइनल में एंट्री पक्की

IND vs ENG: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तान में भारतीय टीम जोस बटलर (Jos Buttler) की सेना को धूल चटाने के इरादे से 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में उतरेगी. इस मैच में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को अपना 200 प्रतिशत देना होगा तभी वो फाइनल में एंट्री मार सकते हैं. क्योंकि इंग्लैंड की टीम टी20 क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीमों में से एक हैं. ऐसे में भारतीय टीम ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जिस जोश से खेल दिखाया था. उसी जज्बे के मैदान पर उतरना होगा. इस मैच में भारतीय टीम के साथ-साथ फैंस को भी इन 6 खिलाड़ियों से धमाकेदार प्रदर्शन करने की उम्मीद हो. तो आइए आपको भी बताते हैं इन 6 शुरमाओं के बारे में.

1 - विराट कोहली (Virat Kohli )

विराट कोहली अब तक खेले 5 मैचों में 123.00 के एवरेज के साथ 246 रन बना चुके हैं. विराट टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. वो इस टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

  • कोहली ने पाकिस्ता के खिलाफ 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों के साथ 82 रनों की नाबाद मैच जीताउ पारी खेली थी.
  • विराट ने नीदरलैंड के खिलाफ 44 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ लगातार दूसरी बार 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
  • विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ लंबी पारी नहीं खेल पाए और 11 गेंदों में 2 चौकों के साथ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
  • कोहली ने फिर एक बार अहम मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 44 बॉलों में 8 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 64 रनों की पारी खेली.
  • विराट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ भी अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने 25 गेंदों में 26 रन बनाए. इस पारी में 2 चौके भी शामिल थे.
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में दहाड़ेंगे भारत के ये 6 शेर, फाइनल में एंट्री पक्की

2 - सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

सूर्याकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक 5 मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 75 के एवरेज के साथ 225 रन बनाए हैं. सुर्याकुमार यादव के नाम इन पांच मैचों में तीन धमाकेदार अर्धशतक भी शामिल हैं. वर्ल्ड कप में सूर्या सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर हैं.

WhatsApp Group Join Now
  • सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 10 गेंदों में 2 चौकों के साथ 150 की स्ट्राइक रेट से 15 रन बनाए थे.
  • नीदरलैंड के खिलाफ सूर्या ने 25 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 51 रन की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204 का रहा.
  • सूर्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल स्थिति में टीम संभालते हुए 40 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 68 रन ठोक लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ दिया.
  • सूर्या ने बांग्लादेश के खिलाफ भी 30 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 14 गेंदों का सामना किया और 187.50 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 4 चौके भी कूटे.
  • SKY यहीं नहीं रूके उन्होंने अपने अंतिम मैच में गदर मचा दिया. उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी ने जिम्बाब्वे को बैकफुट पर ला दिया. सूर्या ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 52 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों के साथ 61 रन ठोक डाले. इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 244 का रहा था.

इस शानदार फॉर्म के बाद अगर सूर्याकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ चल जाते हैं. तो वो अकेले अपने दम पर इंडिया को फाइनल में पहुंचा सकते हैं. सूर्या से टीम के साथ-साथ भारतीय फैंस को भी बहुत उम्मीदें होंगी.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में दहाड़ेंगे भारत के ये 6 शेर, फाइनल में एंट्री पक्की

3 - केएल राहुल (KL Rahul)

केएल राहुल ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पांच मैच खेले हैं. जहां राहुल ने 123 रन बना लिए हैं. इस दौरान राहुल ने सुपर 10 के अंतिम दो मैचों में लगातार दो अर्धशतक बनाए हैं.

  • पाकिस्तान के खिलाफ राहुल का बल्ला नहीं चला और राहुल 4 रन बनाकर आउट हो गए.
  • राहुल नीदरलैंड के खिलाफ भी रंग में नहीं दिखे और 9 रन बनाकर पवेलियन हो गए.
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ राहुल फिर फेल हो गए और 9 रन ही इस मचै में बना सके.
  • राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ कड़े मैच में 50 रन की पारी खेली. राहुल ने 32 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के जड़े. इस पारी के दौरान राहुल का स्ट्राइक रेट 156.25 का रहा.
  • जिम्बाब्वे के खिलाफ राहुल ने फिर अर्धशतक लगाया. राहुल ने 35 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. इस पारी में राहुल के बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के लगाए. इस पारी में राहुल का स्ट्राइक रेट 145.71 का रहा था.
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में दहाड़ेंगे भारत के ये 6 शेर, फाइनल में एंट्री पक्की

4 - अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

अर्शदीप ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 10 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाफ अगर अर्शदीप अपनी गेंदबाजी से तबाही मचा देते हैं तो भारत की फाइनल में एंट्री लगभग पक्की है.

  • इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके.
  • इस मैच में अर्शदीप ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे.
  • इस मैच में अर्शदीप ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
  • इस मैच अर्शदीप ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
  • इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में दहाड़ेंगे भारत के ये 6 शेर, फाइनल में एंट्री पक्की

5 - भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

भुवनेश्वर कुमार ने इस टी20 विश्व कप 2022 में अब तक नई गेंद को खूब अच्छी से इस्तेमाल किया है. भुवनेश्वर कुमार ने अब तक पांच मैच खेले हैं और 4 अहम विकेट अपने नाम की हैं.

  • भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में किफायती गेंदबाजी की. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 5.50 की इकनॉमी से 22 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
  • इसके बाद दूसरे मैच में नीदलैंड के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में से दो ओवर मेडन डाले और 3 की इकनॉमी से 9 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया.
  • भुवनेश्वर कुमार साउथ अफ्रीका के सामने तीसरे मैच में बेरंग नजर आए. उन्होंने 3.4 ओवर में 5.73 की इकनॉमी से 21 रन देकर कोई भी विकेट अपने नाम नहीं किया.
  • बांग्लादेश के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार की जमकर पिटाई हुए. भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 9 की इकनॉमी से 27 रन देकर कोई भी विकेट अपने नाम नहीं किया.
  • भुवनेश्वर कुमार ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच की पहली ही गेंद पर बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया. इस पांचवे मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में से 1 ओवर मेडल डाला और 3.67 की इकनॉमी से 11 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में दहाड़ेंगे भारत के ये 6 शेर, फाइनल में एंट्री पक्की

6 - रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

भारत के लिख टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अश्विन ने अब तक 5 मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए हैं. अश्विन ने इस दौरान मुश्किल हालतों में भी गेंदबाजी की है. अश्विन टी20 क्रिकेट के हिसाब से गेंद से काफी कीफायती साबित हुए हैं.

  • अश्विन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 3 ओवर ही गेंदबादजी की. इस दौरान अश्विन ने 7.67 की इकनॉमी से 23 रन देकर कोई भी विकेट अपने नाम नहीं किया.
  • नीदरलैंड के खिलाफ अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया. अश्विन ने इस दूसरे मैच में 4 ओवर में 5.25 की इकनॉमी से 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में अश्विन ने 4 ओवर में 10.75 की इकनॉमी से 43 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
  • इसके बाद चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 ओवर डाले. जहां 9.50 की इकनॉमी से 19 रन दिए और कोई भी विकेट हासिल नहीं किया.
  • अश्विन का जलवा तीसरे और सुपर 12 के अंतिम मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ देखने को मिला. जहां अश्विन ने 4 ओवर में 5.50 की इकनॉमी से 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में दहाड़ेंगे भारत के ये 6 शेर, फाइनल में एंट्री पक्की

सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल-

•    न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1.30 बजे)
•    भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1.30 बजे) 

13 नवंबर को होगा T20 World Cup का फाइनल

9 नवंबर और 10 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली टीमें 13 नवंबर को मेलबर्न में खिताब के लिए भिड़ेगी। भारत पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी 15 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में खेले गए फाइनल मुकाबले के दोहराने के उम्मीद कर रहे हैं। जहां भारत ने पाकिस्तान को पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story