IND VS HK Head To Head: भारत और हांगकांग के हेड टू हेड में अबतक किसका पलड़ा रहा है भारी, जानें पूरी जानकारी

 
IND VS HK Head To Head: भारत और हांगकांग के हेड टू हेड में अबतक किसका पलड़ा रहा है भारी, जानें पूरी जानकारी

IND VS HK Head To Head: आज शाम 7:30 बजे भारतीय क्रिकेट टीम का आमना-सामना हांगकांग की टीम से होने वाला है. भारत-हांगकांग  (IND vs HK)  मैच दुबई के उसी स्टेडियम पर ये मैच होगा जहां भारत को पिछले मैच में 5 विकेट से पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल हुई थी. तो आज इस मैच से पहले हम आपको इन दोनों टीमों की अब तक हुई भिड़त के बारे में बताने वाले हैं. तो आइए जानते हैं इन दोनों टीमों के हेड टू हेड के बारे में.

आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि भारत और हांगकांग की टीमें अबतक टी20 और टेस्ट क्रिकेट में कभी भी एक दूसरे के सामने आई ही नहीं है. लेकिन इन टीमों का आमना सामना वनडे फॉर्मे में हुआ है. जहां हांगकांग पर भारत का पलड़ा हमेशा भारी नजर आया है.

IND VS HK Head To Head

भारत और हांगकांग की टीमों के बीच अबतक 2 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 2 वनडे मैच में जीत हासिल की है. भारत ने हांगकांग के साथ अपना पहला मैच एशिया कप में ही खेला था. साल 2008 में भारत ने हांगकांग को हराया था. जबकि दूसरा में भी एशिया कप में ही हुआ जहां साल 2018 भारतीय टीम ने हांगकांग को 26 रनों से मात दी थी.

WhatsApp Group Join Now

ये एशिया कप  (Asia Cup 2022) का चौथा मैच है. अब तक हुए तीन मैच धमाकेदार रहे हैं. ऐसे मे इस लीग मैच में जीत हासिल कर भारत सुपर 4 में धमाकेदार एंट्री मारना चाहेगा. ये मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7: 30 बजे खेला जाएगा. इस मैच का आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप इसे डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं.

IND VS HK Head To Head

IND VS HK Head To Head: भारत और हांगकांग के हेड टू हेड में अबतक किसका पलड़ा रहा है भारी, जानें पूरी जानकारी

IND vs HK की अनुमानित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

हांगकांग: यासिम मुर्तजा, निजाकत खान, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैकेचनी, जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला.

ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो

Tags

Share this story