IND vs IRE: हार्दिक और हुड्डा की कूटाई के दमपर भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से पीटा

 
IND vs IRE: हार्दिक और हुड्डा की कूटाई के दमपर भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से पीटा

IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच (India vs Ireland) 26 जून को खेले गए पहले टी20 मुकाबला में भारत ने आयलैंड को 7 विकेटे से मात दे दी. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड को 108 रनों पर रोक दिया और जबाव में भारत ने 109 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 16 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया.

ये मैच बरिश की वजह से देर शुरू हुआ और 12-12 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजीक करने आई आयरलैंड की शुरूआत खराब रही टीम के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टिरलिंग 4 और एंड्रू बलबिर्नी 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

हैरी टेक्टर के नॉट आउट 64 रन की बदौलत मेजबान टीम ने 4 विकेट गंवाकर 108 रन बनाए. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1541132618888278016?s=20&t=w8aXuGxJxSdvdZmCts3bRg

भारत की पारी की शुरूआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 3 चौकों और 2 छक्कों के साथ 11 गेंदों में 26 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान पांड्या ने 1 चौके औ 3 छक्कों की मदद से 12 गेंदों में 24 रन की पारी खेली.

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने बनाए. उन्होंने 29 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन बनाएं. आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग ने 2 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें : Archer की आग उगलती गेंद से गिरा विकेट या लगा छक्का, देखें कन्फ्यूज कर देने वाला वीडियो

Tags

Share this story