भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया (Team India) आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) खेलने के लिए गुरुवार को डबलिन (Dublin) के लिए रवाना हो गई है.
जहां टीम इंडिया को 26 और 28 जून को दो-20 मैच खेलने हैं. जहां इस टूर पर हार्दिक पांड्या कप्तान और भुवनेश्वर कुमार उप कप्तान हैं तो वहीं एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया है.
भारतीय टीम के सभी सदस्यों आज मुंबई में इकट्ठा होने के बाद डबलिन रवाना हो गए. इस मौके पर भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवड़ के साथ अपने ट्विटर हैंडल से फैंस के साथ तस्वीरें शेयर कीं.
टीम इंडिया का दल
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक
कब और कहां होंगे मैच
26 जून – पहला टी20 मैच – स्थान, मलाहाइड क्रिकेट क्लब – आयरलैंड
28 जून – पहला टी20 मैच – स्थान , मलाहाइड क्रिकेट क्लब – आयरलैंड
ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें