IND vs IRE: Sanju Samson ने नेट्स पर पसीना बहाते हुए खेले ताबड़तोड़ शॉट्स, देखें धमाकेदार वीडियो

 
IND vs IRE: Sanju Samson ने नेट्स पर पसीना बहाते हुए खेले ताबड़तोड़ शॉट्स, देखें धमाकेदार वीडियो

IND vs IRE: इंडियन टीम को आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज के 26 जून से खेलनी है. ऐसे में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाजा और विकेटकीपर संजू सैमसन  (Sanju Samson) को नेट्स पर कड़ी मेहनत करते हुए देखा गया है. उनकी बैटिंग प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में संजू को थ्रोडाउन के माध्यम से नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है.

https://twitter.com/Cricket_Mirror_/status/1538771160124764160?s=20&t=VYG2Co5VEl07LCeXCEJFqg

आपको बता दें कि विराट कोहली और श्रेषय अय्यर के टीम ना होने के चलते संजू इंडिया के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. संजू ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन तीन नंबर पर बल्लेबाजी कतरे हुए 17 मैचों में 146.79 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था,

WhatsApp Group Join Now

अब संजू के पास मौका है कि वो इन दोनों मैचों में बल्ले से रनों का अंबार लगाकर चयनकर्ताओं के सामने आगामी टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए अपनी दावेदारी ठोंके. संजू ने भातर के लिए 13 टी20 मैचों में 14.5 की निराशाजनक औसत से सिर्फ 174 रन बनाए हैं.

IND vs IRE: Sanju Samson ने नेट्स पर पसीना बहाते हुए खेले ताबड़तोड़ शॉट्स, देखें धमाकेदार वीडियो

टीम इंडिया का दल

हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक

https://twitter.com/BCCI/status/1537085126496034817?s=20&t=TMLQ1pG-E1CNO9ioSivR6g

कब और कहां होंगे मैच

26 जून – पहला टी20 मैच - स्थान, मलाहाइड क्रिकेट क्लब - आयरलैंड
28 जून – पहला टी20 मैच - स्थान , मलाहाइड क्रिकेट क्लब - आयरलैंड

ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें

Tags

Share this story