T20 World Cup 2022: इंडिया के लिए बुरी खबर, पाक मैच के हीरो वर्ल्ड कप के मैच से होंगे बाहर...

 
T20 World Cup 2022: इंडिया के लिए बुरी खबर, पाक मैच के हीरो वर्ल्ड कप के मैच से होंगे बाहर...

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम को 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत तो मिली लेकिन उसके बाद टीम इंडिया अब अपने सबसे बड़े खिलाड़ी और एकमात्र तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को गंवा सकती है. पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को गेंद और बल्ले से तहलका मचाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 27 अक्टूबर को भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच सिडनी में होने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं.

हार्दिक नीदरलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैच

आपको बता दे कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी करने में समस्याएं पेश आईं. जिसके बाद उन्होंने अभ्यास सत्र में आराम किया. अश्विन के खिलाफ पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले सभी गेंदबाजों ने आराम किया. सूत्रों की माने तो नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच की प्लेइंग 11 में हार्दिक पांड्या नजर नहीं आएंगे.

WhatsApp Group Join Now

मांसपेशियों में खिंचाव से झूज रहे हैं हार्दिक

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मांसपेशियों में खिंचाव के चलते नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले आराम करते हुए नजर आएंगे. टीम इंडिया को 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलना है. इससे पहले हार्दिक का आराम कर ठीक होना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है.

हार्दिक ने नेट सेशन में हिस्सा नहीं लियाय जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी मांसपेशियों में गंभीर खिंचाव है,. तो उन्होंने कहा, नहीं.. मुझे ऐसा नहीं लगता, ऐसा इसलिए हो सकता है कि मैंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में दौड़कर बहुत सारे रन लिए. मैंने कभी दौड़कर इतने रन नहीं लिए हैं. इसलिए मुझे आराम की जरूरत हैं.

T20 World Cup 2022: इंडिया के लिए बुरी खबर, पाक मैच के हीरो वर्ल्ड कप के मैच से होंगे बाहर...
Image credits - twitter

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

नीदरलैंड के खिलाफ हार्दिक के टीम में ना होने पर इन खिलाड़ियों को टीम में चांस मिल सकता है. रोहित शर्मा हार्दिक की जगह पर टीम में दीपक हुड्डा को मौका दे सकते हैं. इसके अलावा टीम में हार्दिक की जगह पंत को भी मौका दिया जा सकता है. जबिक अक्षर या अश्विन में से किसी एक स्पिरन को बाहर करके तेज गेंदबाजी को मजबूत करते हुए हर्षल पटेल को भी टीम में शामिल किया जा सकता है.

नीदरलैंड की टीम भारत के सामने बहुत कमजोर टीम है. ऐसे में समीकरण बन सकते हैं कि अक्षर या अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया जाए. या फिर दिनेश कार्तिक को आराम देकर पंत को मौका दिया जाए.

भारत टीम का स्क्वाड

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • केएल राहुल (उप-कप्तान)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • दीपक हुड्डा
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
  • हार्दिक पंड्या
  • आर. अश्विन
  • युजवेंद्र चहल
  • अक्षर पटेल
  • भुवनेश्वर कुमार
  • हर्षल पटेल
  • अर्शदीप सिंह
  • मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

Tags

Share this story