IND vs NED: सूर्या की आग में जला नीदरलैंड, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोका टी20 वर्ल्डकप का पहला पचासा

 
IND vs NED: सूर्या की आग में जला नीदरलैंड, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोका टी20 वर्ल्डकप का पहला पचासा

IND vs NED: आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 राउंड में इंडिया अपना दूसरा मैच खेल रही है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच मैच खेला जा रहा है. जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड को 180 रन का लक्ष्य दिया है.

भारत के लिए पारी की शुरूआत रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरूआत की. भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और केएल राहुल के रूप में टीम को पहला झटका लगा.इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पारी को संभाला.रोहित 39 गेंदों में 53 रन बनाकर 11.6 ओवर में कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए.

WhatsApp Group Join Now

सूर्या ने खेली तूफानी पारी

रोहित आउट होने के बाद क्रीज पर आए सूर्या ने तबाही मचाते हुए तूफानी पारी खेली. सूर्या ने 25 गेंदो पर 51 रन की पारी खेली.उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया.अपनी इस पारी के दौरान सूर्या ने आते ही वेन बीक के ओवर में 2 चौकों की मदद से 11 रन कूटे.

सूर्या ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 गेंदों में 95 रन की साझेदारी की। आखिरी पांच ओवर में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 65 रन बनाए। कोहली और सूर्यकुमार के बीच टी20 में यह चौथी 50+ रन की साझेदारी रही।

भारत और नीदरलैंड का स्क्वाड

भारत

लोकेश राहुल
रोहित शर्मा (कप्तान)
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)
अक्षर पटेल
रविचंद्रन अश्विन
भुवनेश्वर कुमार
मोहम्मद शमी
अर्शदीप सिंह

नीदरलैंड

विक्रमजीत सिंह
मैक्स ओ दाऊद
बस डी लीड
कोलिन एकरमन
टॉम कूपर
सकॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेट कीपर)
टिम प्रिंगल
लोगन वन बीक
शरीज़ अहमद
फ्रेड क्लासेन
पॉल वान मीकरण

IND vs NED: सूर्या की आग में जला नीदरलैंड, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोका टी20 वर्ल्डकप का पहला पचासा
Credit- Internet

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

  • TAGS

Tags

Share this story