IND vs NED: भारत - नीदरलैंड मैच पर बारिश का साया, जानें पिच रिपोर्ट, मौसम संबंधी सभी डिटेल

 
IND vs NED: भारत - नीदरलैंड मैच पर बारिश का साया, जानें पिच रिपोर्ट, मौसम संबंधी सभी डिटेल

IND vs NED: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच 27 अक्टूबर को भिड़त देखने को मिलने वाली है.इस मैच में भारत की अगुआई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते नजर आएंगे जबकि नीदरलैंड की कप्तानी स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) करते हुए नजर आएंगे.

कब और कहां खेला जाएगा IND vs NED

ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाने वाला है. ये मैच भारतीय समय मुताबित दोपहर 12:30 बजे खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय 12 बजे होगा. इस मैच प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं.

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

सिडनी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी पिच मानी जाती है. यहां अक्सर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. यहां मैच के आगे बढ़ने के साथ ही तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इसके अलावा स्पिनर्स को यहां ज्यादा मदद मिलती है.

WhatsApp Group Join Now

इस पिच पर अच्छी गति और उछाल देखने को मिलता है. जो बल्लेबाज़ों को रन बनाने में मदद प्रदान करता है. इस पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 170-180 के बीच का स्कोर खड़ा कर सकती है. सिडनी की इस पिच का औसतन स्कोर 160 रन है.

यहां ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को हुए मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 का स्कोर पार किया था. जबाव में दूसरी पारी में रनचेज करते वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम 100 के पार ही पहुंच पाई थी.

मौसम का हाल

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में मौसम की स्थिति थोड़ी चिंताजनक है. बीती रात से यहां रुक-रुक कर बारिश हो रही हैं. ऐसे में मौसम विभाग की माने तो गुरूवार को यहां आसमान में बादल छाए रहने को लेकर चिंता है. ऐसे में बारिश होती है तो ये भारतीय टीम और फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं होने वाली है.

https://twitter.com/IExpressSports/status/1584723724494057472?s=20&t=wP7G_-I9WMXYvebKvlzWdg

27 अक्टूबर को बारिश की 0% संभावना है. इसके बावजूद भी बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. यहां बादल छाए रहेंगे. शाम के समय तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के निशान के साथ न्यूनतम स्तर में रहेगा. क्लाउड कवर की 10% संभावना के साथ 60% नमी बनी रहेगी.

IND vs NED: भारत - नीदरलैंड मैच पर बारिश का साया, जानें पिच रिपोर्ट, मौसम संबंधी सभी डिटेल

IND vs NED का स्क्वाड

भारत

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • केएल राहुल (उप-कप्तान)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • दीपक हुड्डा
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
  • हार्दिक पंड्या
  • आर. अश्विन
  • युजवेंद्र चहल
  • अक्षर पटेल
  • भुवनेश्वर कुमार
  • हर्षल पटेल
  • अर्शदीप सिंह
  • मोहम्मद शमी

नीदरलैंड

  • स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान)
  • कॉलिन एकरमैन
  • शारिज अहमद
  • लोगान वैन बीक
  • टॉम कूपर
  • ब्रैंडन ग्लोवर
  • टिम वैन डेर गुगटेन
  • फ्रेड क्लासेन
  • बास डी लीडे
  • पॉल वैन मीकेरेन
  • रोल्फ वैन डेर मर्व
  • स्टीफन मायबर्ग
  • तेजा निदामानुरु
  • मैक्स ओ’डॉड
  • टिम प्रिंगल
  • विक्रम सिंह

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

 

Tags

Share this story