{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND VS NZ: टीम में राहुल और अय्यर की जगह खाली, क्या रोहित इन दो विस्फोटक बल्लेबाजों को प्लेइंग 11 में करेंगे शामिल

 

IND VS NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच पहला वनडे मैच बुधवार, 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से ठीक एक दिन पहले टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होकर तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. तो वहीं केएल राहुल अपनी शादी के चलते इस सीरीज से बाहर हुए हैं. ऐसे में कल होने वाले मैच में इन दोनों की जगह टीम में खाली है.

राहुल और अय्यर की जगह ईशान और सूर्या को मिलेगा मौका

जिसके लिए अब रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन को सोचना होगा. ऐसे में रोहित प्लेइंग 11 में ईशान किशन को केएल राहुल की जगह टीम में मौका दे सकते हैं. तो वहीं सूर्यकुमार यादव भी श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल होंगे. ऐसे में टीम का बैटिंग ऑर्डर काफी मजूबत नजर आएगा. ईशान और सूर्यकुमार यादव इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. ऐसे में ये दोनों न्यूजीलैंड के लिए सिरदर्द बन सकते हैं.

जबरदस्त फॉर्म में हैं सूर्या और ईशान

जहां सूर्यकुमार यादव ने टी20 में श्रीलंका के खिलाफ तूफानी शतक लगाया था. तो वहीं ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में दोहरा शतक लगाया था. ये दोनों खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में उन्हें टीम से बाहर रखना रोहित और टीम प्रबंधन का एक बड़ा फैसला है.

image cradit - twitter

ईशन ने हाल ही में मचाई थी तबाही

इससे पहले ईशान ने वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर खुद को साबित करते हुए डबल सेंचुरी जड़ डाली थी. उन्होंने 131 गेंद में 210 रन की तूफानी पारी खेली थी. ईशान ने अपनी इनिंग्स के दौरान उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के उड़ाए. इस पारी के दौरान ईशान बेहद ज्यादा आक्रमक नजर आए. ऐ

से में ईशान से धाकेदार पारी की उम्मीद होगी. ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से वानखेड़े की पिच पर कई बार खेल चुके हैं. उन्हें इस पिच पर बल्लेबाजी करने का काफी ज्यादा अनुभव भी है.

twitter

सूर्या ने किया था धमाका

सूर्यकुमार यादव ने इंडिया और श्रीलंका के बीच के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में धमाकेदार शतक ठोका था. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 112 रन की पारी खेली. सूर्या ने इतने रन बनाने के लिए 51 रन लिए. उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के ठोके. सूर्या ने मात्र 26 गेंदों में अपना अर्धशतक और 45 गेंदों में 100 रन पूरे किए.

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें