{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND VS NZ 1st ODI: प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को लेकर कही बड़ी बात, जानें

 

IND VS NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ)  के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाने वाला है. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया के कई सवालों पर अपनी राय दी. रोहित शर्मा ने केएल राहुल और ईशान किशन को भी लेकर बात कीं. आपको बता दें कि रोहित शर्मा की अगुआई में टीम ने श्रीलंका को 3-0 से हराया था अब रोहित की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इस कारनामें को दोरहाना चाहेगी.

राहुल की जगह टीम में दिखेंगे ईशान

रोहित ने कहा कि केएल राहुल टीम में अब तक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेले रहे थे. ऐसे में उनके टीम में ना होने पर ईशान किशन टीम में विकेटकीपर के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे. उनकी जगह टीमें लॉअर ऑर्डर बल्लेबाजी की होगी. ईशान टीमें में अब एक फिनिशनर की भूमिका निभाते हुए आएंगे.

https://twitter.com/BCCI/status/1615379660745105409?s=20&t=WICpyMjW6kG5c6XPCnkX-g
https://twitter.com/PTI_News/status/1615312085227048960?s=20&t=NJyVTYpgVd7N4fNViVwkqQ

आपको बता दें कि ईशान किशन इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले वनडे मैच में दोहरा शतक लगाया है. उन्होंने 131 गेंद में 210 रन की तूफानी पारी खेली थी. ईशान ने अपनी इनिंग्स के दौरान उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के उड़ाए. इस पारी के दौरान ईशान बेहद ज्यादा आक्रमक नजर आए.

टी20 में अब तक किया है कमाल

ईशान किशन भारत के लिए इन दिनों बल्ले से आग उगल रहे हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में ईशान से शानदार खेल की उम्मीद होगी. ईशान ने 21 टी20 मैचों में 129.2 की स्ट्राइक रेट के साथ 589 रन बनाए हैं. अब ईशान के पास अपने रिकॉर्ड्स को और बेहतर करने का मौका होगा.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
ईशान किशन
हार्दिक पांड्या
वाशिंगटन सुंदर
शार्दुल ठाकुर
मोहम्मद सिराज
युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव
उमरान मलिक

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें