{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND VS NZ 2nd ODI: गेंदबाजों ने कीवी टीम को 108 रनों पर सिमेटा, शमी ने लिए 3 विकेट

 

IND VS NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ)  के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. जहां न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन के स्कोर पर सिमट गई है. अब भारत के सामने यह सीरीज जीतने के लिए 109 रन का आसान लक्ष्य है. 

https://twitter.com/BCCI/status/1616749841065070592?s=20&t=NjkLmufDxyJQGH2I7m3mzw

न्यूजीलैंड की पारी - 108/10 (IND VS NZ 2nd ODI)

इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा. न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए फिन एलेन और डेवोन कॉनवे आए. इंडिया को पहला विकेट मोहम्मद शमी ने दिलाया.

उन्होंने मैच की पांचवी गेंद पर फिन एलेन को क्लीन बोल्ड कर दिया. वो शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे.इसके बाद मोहम्मद सिराज एक्शन में आए और उन्होंने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हेनरी निकोल्स को 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

https://twitter.com/BCCI/status/1616717833064566787?s=20&t=hq0E1SvftKhU0I8JtiUUpQ

इसके बाद पारी का सांतवा ओवर डालने आए शमी ने इंडिया को तीसरा विकेट दिला दिया. उन्होंने डेरिल मिचेल को 1 रन पर अपनी गेंद पर खुद कैच लेकर आउट किया. इसके बाद अपना पहला ओवर डालने आए उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने डेविन कॉनवे को 7 रन पर आउट कर दिया. हार्दिक ने भी खुद की गेंद पर डाइव लगाते हुए ये कैच पकड़ा.

इस तरह 15 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई. जिसके बाद फिलिप्स(36) और सेंटनर (27) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उनके अलावा ब्रेसवेल ने भी 22 रनोंं का योगदान दिया.इन तीनों के अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक तक नही पहुंच पाया और पूरी टीम 108 रन पर ऑल आउट हो गई.

फिलिप्स और सेंटनर के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरूआत बेहद ही खराब हुई और उसकी आधी टीम महज 15 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. इसके बाद क्रीज पर आए ग्लेन फिलिप्स (36) और मिचेल सेंटनर (27) ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की और अर्धशतकीय साझेदारी करने मे कामयाब रहे लेकिन टीम को बड़े स्कोर तक नही पहुंचा पाए.

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 (IND VS NZ 2nd ODI)

भारत

रोहित शर्मा
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
ईशान किशन
वाशिंगटन सुंदर
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
शार्दुल ठाकुर

न्यूजीलैंड

फिन एलेन
डेवोन कॉनवे
हेनरी निकोल्स
टॉम लाथम
ग्लेन फिलिप्स
डेरिल मिचेल
मिशेल सेंटनर
माइकल ब्रासवेल
लॉकी फर्ग्यूसन
ब्लेयर टिकनर
आटा ब्रेसवेल

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें