IND VS NZ: टीम इंडिया के उपकप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक वीडियो आग की तरह तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच का है. जहां हार्दिक पांड्या एक करिश्माई कैच पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस हार्दिक के इस कैच की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
हार्दिक ने लिया हैरतअंगेज कैच
इस मैच में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए 10 ओवर डालने के लिए आए. ये हार्दिक पांड्या का पहला ओवर था. जहां उनके सामने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड कॉनवे बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसे में हार्दिक ने उन्हें आगे की ओर एक गेंद डाली. जिस पर उन्होंने आगे की ओर ड्राइव लगाना चाहा. लेकिन गेंद सीधा हार्दिक पांड्या के हाथों में चली गई.
इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने डेविन कॉनवे को 7 रन पर आउट कर दिया. हार्दिक ने भी खुद की गेंद पर डाइव लगाते हुए ये कैच पकड़ा. ये कैच काफी ज्यादा शानदार था. इस कैच ने मैदान में खूब हल्ला मचा दिया. फैंस हार्दिक का कैच देख अपनी आंखों पर यकीन तक नहीं कर पा रहे हैं.
इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा. न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और टीन ने खबर लिखे जाने तक 24 ओवर में 68 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. इस मैच में अब तक भारत ने अपना दबदबा बनाए रखा है.
भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
ईशान किशन
वाशिंगटन सुंदर
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
शार्दुल ठाकुर
न्यूजीलैंड
फिन एलेन
डेवोन कॉनवे
हेनरी निकोल्स
टॉम लाथम
ग्लेन फिलिप्स
डेरिल मिचेल
मिशेल सेंटनर
माइकल ब्रासवेल
लॉकी फर्ग्यूसन
ब्लेयर टिकनर
आटा ब्रेसवेल
ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें