IND VS NZ 2nd ODI: रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच तीन वनडे मैचों की सारीज का दूसरे वनडे मैच शनिवार को खेला गया. जहां भारत की टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से धूल चटा दी है. इस जीत के साथ ही भारत की टीम ने न्यूजीलैंड से सीरीज जीत ली है. भारत अब सीरीज में 2-0 से आगे है. अब भारत के पास इस सीरीज के अंतिम और आखिरी मैच में 24 जनवरी को इंदौर में क्लीन स्वीप करने का मौका होगा.
इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. जिसके जबाव में न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में 108 रनों पर ढेर हो गई. जिसके बाद भारत की टीम ने 20.1 ओवर में 111 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाकर मैच जीत लिया.
भारत की पारी – 111/2
इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा और शुबमन गिल बल्लेबाजी करने आए. रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी कर शुबमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 72 रन जोड़े. भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित शर्मा 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 50 गेंदों में ताबड़तोड़ 51 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली आए. कोहली ने भी आते ही आक्रमक बैटिंग की. लेकिन वो लंबी पारी नहीं खेल पाए. विराट कोहली इस मैच में 11 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए. इस मैच में भारत के लिए ईशान किशन ने 8* और शुबमन गिल ने 53 गेंदों में 6 चौकों के साथ 40 रन की नाबाद पारी खेली. इन दोनों ने भारत को आसानी से जीत दिला दी.
न्यूजीलैंड की पारी – 108
न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत बेहत खराब रही और फिन एलेन 0 के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हेनरी निकोल्स को 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद टीम संभला ही नहीं पाई और डेरिल मिचेल को 1, डेविन कॉनवे को 7, टॉम लेथम 1 बनाकर पवेलियन लौट गए.
इस तरह 15 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई. जिसके बाद ग्लेन फिलिप्स (36) और मिशेल सेंटनर (27) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उनके अलावा ब्रेसवेल ने भी 22 रनों का योगदान दिया. इन तीनों के अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक तक नही पहुंच पाया और पूरी टीम 108 रन पर ऑल आउट हो गई.
ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें