IND VS NZ 2nd T20: हार्दिक पांड्या ने हारा टॉस, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखें टीम्स

 
IND VS NZ 2nd T20: हार्दिक पांड्या ने हारा टॉस, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखें टीम्स


IND VS NZ 2nd T20: अब से कुछ ही देर में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच तीन वनडे मैचों की सारीज का दूसरा मैच खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले मैदान पर टॉस के लिए भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर आए. जहां भारत की टीम की टीम टॉस हार गई. तो वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

उमरान की जगह टीम में चलह

इस मैच में भारत की टीम में एक बदलवा हुआ है. हार्दिक पांड्या ने उमरान मलिक की को टीम से बाहर कर लेग स्पिन युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया है. इसके अलावा पूरी टीम पहले मैच वाली ही है. तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.

https://twitter.com/BCCI/status/1619683899319414784?s=20&t=W6ZizFDc7WuigAb492sS1g

इस सीरीज में हार्दिक की टीम 1-0 से पीछे है. ऐसे में इंडिया के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है. इस मैच को जीतकर इंडिया सीरीज को 1-1 से बराबर कर जीवित रखना चाहेगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीतकर ये टी20 सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1619682514813198338?s=20&t=vVyl1p5dwas7G6no23GzpQ

IND VS NZ 2nd T20

https://twitter.com/BCCI/status/1619679552275640320?s=20&t=Gub1IJMpYVN8HQXOzqgQgw

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

भारत

शुबमन गिल
ईशान किशन (विकेट कीपर)
सूर्यकुमार यादव
राहुल त्रिपाठी
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
शिवम मावी
उमरान मलिक
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड

फिन एलेन
डेवोन
मार्क चैपमैन
डेरिल मिशेल
ग्लेन फिलिप्स
माइकल ब्रेसवेल
मिशेल सैंटनर (कप्तान)
ईश सोढ़ी
ब्लेयर टिकनर
जेकब टर्फी
लॉकी फर्ग्यूसन

पिच रिपोर्ट

लखनऊ की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच के सपाट होने के चलते यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता है. इस मैदान पर शाम के टाइम ओस गिरती है. जिसके चलते टॉस जीतन वाली टीम बल्लेबाजी गेंदबाजी का फैसला कर सकती हैं.

कहां देख सकेंगे मैच

इस मैच का प्रसारण डीडी स्‍पोर्ट्स के अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके साथ ही की डिजनी हॉटस्‍टार पर भी मैच की लाइन स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story