IND VS NZ 2nd T20: करो या मरो मुकाबले में लाज बचाने उतरेगा भारत, जानें लखनऊ की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

 
IND VS NZ 2nd T20: करो या मरो मुकाबले में लाज बचाने उतरेगा भारत, जानें लखनऊ की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND VS NZ 2nd T20: टीम इंडिया-न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के साथ कल, यानी 29 जनवरी को एक बार फिर सेदो-दो हाथ करने वाली है. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

टीम इंडिया के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला होगा. दरअसल, इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 21 रन से शिकस्त मिली थी. ऐसे में भारतीय टीम को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में लखनऊ में होने वाला टी20 मैच जीतना होगा.तो आइए इस मैच से पहले हम आपको पिच रिपोर्ट के अलावा भारत-न्यूजीलैंड के हेड टू हेड का भी हाल बताते हैं.

WhatsApp Group Join Now

मैच डिटेल्स (IND VS NZ 2nd T20)

मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टी20

दिनांक और समय: 29 जनवरी (रविवार), शाम 7 बजे से

स्थान: अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम , लखनऊ

लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट

सीरीज का दूसरा टी20 लखनऊ में खेला जाना है. भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम के पिच की बात की जाए तो यहां ब्लैक और रेड यानी लाल और काली मिट्टी की मिली जुली पिच पिच है. इस पिच पर अब तक 5 टी20 मुकाबले हुए हैं और पाचों मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है. पिच पर शुरुआत में बल्लेबाजी करना आसान रहेगा क्योंकि गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है और बैटर्स को ग्रिप भी अच्छा मिलता है.

जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा विकेट धीमा होगा औ बल्लेबाजी मुश्किल होगी. हालांकि इस स्थिति में गेंदबाजों के लिए विकेट निकालना आसान होगा क्योंकि उन्हें टर्न और मोमेंटम दोनों मिलेगा. ऐसी परिस्थिति में गुच्छों में विकेट गिरते देखकर आश्चर्य नहीं होगा. टॉस जीतने वाली टीम इस पिच पर पहले बल्लेबाजी ही चुनेगी. 

IND VS NZ 2nd T20: करो या मरो मुकाबले में लाज बचाने उतरेगा भारत, जानें लखनऊ की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

कैसा रहेगा मौसम?

लखनऊ के मौसम की बात की जाए तो रविवार की शाम काफी ठंडी रहने वाली है. मैच के दौरान अधिकतम तापमान 15 डिग्री. तक रहेगा. मौसम ठंडा रहने के अलावा बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान नहीं जताया है. फैंस पूरे 40 ओवर के खेल का लुत्फ लेंगे.

IND VS NZ 2nd T20 के लिए दोनों टीमें

  • भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
  • न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।

ये भी पढ़ें: ICC ODI Rankings- मोहम्मद सिराज बने वनडे क्रिकेट के बादशाह, इन दिग्गज गेंदबाजों को मात देकर किया नंबर 1 पर कब्जा

Tags

Share this story