Suryakumar Yadav ने वाशिंगटन सुंदर को दिया धोखा, पास पहुंचकर न्यूजीलैंड को दे दिया तोहफा, देखें वीडियो

 
Suryakumar Yadav ने वाशिंगटन सुंदर को दिया धोखा, पास पहुंचकर न्यूजीलैंड को दे दिया तोहफा, देखें वीडियो

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से भी गलती हो सकती है. इसका सबूत लखनऊ में मिला. जहां उनकी एक गलती का हरजाना शानदार फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भुगतना पड़ा. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

ये वीडियो भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच तीन टी20 मैचों की सारीज के दूसरे मैच का है. ये मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस वीडियो में गलती सूर्यकुमार यादव की थी लेकिन सूर्या की इस गलती सुंदर ने बहुत बड़ा त्याग कर दिया.

सूर्यकुमार और सुंदर के बीच हुई कंफ्यूजन

इस मैच में टीम इंडिया को एक-एक रन के लिए जद्दोजहद करना पड़ा. इसी बीच सूर्या और सुंदर के बीच बड़ी कंफ्यूजन हो गई. जिसके चलते सूर्या ने वाशिंगटन सुंदर को रन आउट करा दिया. दरअसल भारत की पारी 15वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला. जिसके बाद गेंद बल्ले से तो नहीं लगी लेकिन बॉल कवर पॉइंट की ओर चली गई.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में सूर्या ने बिना गेंद और फील्डर की ओर देखे पिच पर दौड़ लगा दी. इस दौरान वाशिंगटन सुंदर नॉन स्ट्राइक एंड से तेज-तेज चींख कर नो बोलते रहे. लेकिन सूर्या सुंदर के पास तक आ गए. ऐसे में सुंदर ने टीम के हित में फैसला लेते हुए अपना विकेट सूर्या के लिए त्याग दिया.

Suryakumar Yadav Video

https://twitter.com/AnkushC35642587/status/1619735889869172736?s=20&t=kRNwHnVrqZ_Qe-V2MZwwvQ

मैच का पूरा हाल

इस मैच न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से जीत के लिए मिले 100 रनों के लक्ष्य को 19.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस मैच को देखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मैदान पर पहुंचे थे.

इस मैच में भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल. दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट अपने नाम कर लिया है. जबिक अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में 2 विकेट अपने नाम कर लिए. उन्होंने 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए.  इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 15 और सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में 1 चौके के साथ 26 रन की पारी खेल टीम को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story