{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs NZ 3rd ODI: क्रिस्टचर्च में सीरीज बराबर करना चाहेगा भारत, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर दिया बल्लेबाजी का न्यौता

 

IND vs NZ 3rd ODI: टीम इंडिया न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जा रहा है. ये मैच न्यूजीलैंड के क्रिस्टचर्च के हॅगले ओव्हल स्टेडियम हो रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

https://twitter.com/ICC/status/1597763441896607744?s=20&t=TzPWdyzfOapiQtmvqvN5QA

बारिश के कारण टॉस में हुई देरी

इससे पहले बारिश की वजह से समय पर टॉस नही हो पाया था.बता दें कि मौसम विभाग ने आज दिन में 70 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई थी वहां रात में भी 50 प्रतिशत बारिश के आसार है.अगर ऐसा होता है तो शायद ये मैच भी पूरा हो पाए.इससे पहले वनडे सीरीज का एक मैच बारिश में धुल चुका है तो t20 सीरीज में भी बारिश का प्रकोप देखने को मिला था जिसके चलते तीन टी 20 मैचों में से सिर्फ एक ही मैच पूरा हो पाया था.

पिच रिपोर्ट (IND vs NZ 3rd ODI)

क्रिस्टचर्च के हॅगले ओव्हल स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. यहां पर तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है. ऐसे में भारत के लिए उमरान मलिक और अर्शदीप सिहं के पास तो न्यूजीलैंड की ओर से टिम साऊदी, लॉकी फर्ग्युसन के पास विरोधी टीम को कम रन पर रोकने का मौका होगा.

इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ठीक होगा. टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए 300 से अधिक का लक्ष्य बनाना चाहेगी. जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर चेज करते वक्त अतिरिक्त दबाव बनाया जा सके.

इस पिच पर वनडे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 247 तो वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 197 रन है. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 356 रन का है जो ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने बनाया है.

IND vs NZ 3rd ODI के लिए प्लेइंग 11

भारत

शिखर धवन (कप्तान)
शुभमन गिल
सूर्यकुमार यादव
श्रेयस अय्यर
दीपक हुड्डा
वाशिंगटन सुंदर
ऋषभ पंत
युजवेंद्र चहल
अर्शदीप सिंह
दीपक चाहर
उमरान मलिक

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (कप्तान)
डेरिल मिशेल
मिशेल सेंटनर
फिन एलन
डेवोन कॉनवे
टॉम लैथम
ग्लेन फिलिप्स
लॉकी फर्ग्यूसन
मैट हेनरी
एडम मिल्ने
टिम साउथी

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो