{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs NZ 3rd ODI: भारत की उम्मीदों पर फिरा पानी, बारिश के चलते रद्द हुआ मैच, न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीती सीरीज

 

IND vs NZ 3rd ODI: भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है. इसके साथ ही भारतीय टीम सीरीज 1-0 से हार गई है. ये क्रिस्टचर्च के हॅगले ओव्हल में खेला गया. जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर 219 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 18 ओवर में 1 विकेट खोकर 104 रन बनाए. बारिश के चलते ये मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और मैच रद्द हो गया.

इस मैच में भारत जहां भारत के लिए सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर ने बनाए तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट एडम मिल्ने और डेरिल मिचेल ने लिए हैं. इस मैच में फिन ऐलन ने भी न्यूजीलैंज की ओर से अर्धशतक जड़ा.

न्यूजीलैंड की पारी – 104/1

न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत करने आए फिन एलन (Finn Allen) और डेविड कॉन्वे (Devon Conway) ने शानदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों की जमकर कूटाई कर दी. इन दोनों ने मिलकर मैदान पर चौकों की बारिश कर दी. दोनों ने 16.3 ओवर में मिलकर 97 रन जोड़े. इस समय बारिश के चलते मैच रोका गया है. जहां न्यूजीलैंड ने 18 ओवर के बाद 104 रन बना लिए हैं. इस वक्त क्रीज पर कॉन्वे 51 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.

भारत की पारी – 219

इससे पहले भारत ने 219 रन बनाए. जहां शुभमन गिल ने 13, शिखर धवन ने 28 और श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए. इसके अलावा भारत के लिए सबसे ज्यादा रन वाशिंगटन सुन्दर ने बनाए. सुंदर ने 60 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. सुंदर इस मैच में भारत के लिए अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

https://twitter.com/BCCI/status/1597880018868531200?s=20&t=U8qA6nLPo91pIgxQ_mSaKQ

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

भारत

शिखर धवन (कप्तान)
शुबमन गिल
ऋषभ पंत (विकेट कीपर और उपकप्तान)
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव
दीपक हूडा
वाशिंगटन सुन्दर
दीपक चाहर
उमरान मलिक
अर्शदीप सिंह
युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड

डेवॉन कॉनवे
फिन एलेन
केन विलियम्सन (कप्तान)
डेरिएल मिचेल
टॉम लेथम (विकेट कीपर)
ग्लेन फिलिप्स
मिचेल सेंटनर
एडम मिल्ने
टिम साऊदी
एम् हेनरी
लॉकी फर्ग्युसन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो