IND vs NZ 3rd ODI: वाशिंगटन सुन्दर ने कूटा शानदार पचासा, 5 चौके और 1 छक्का ठोक न्यूजीलैंड को दिया 220 का लक्ष्य

 
IND vs NZ 3rd ODI: वाशिंगटन सुन्दर ने कूटा शानदार पचासा, 5 चौके और 1 छक्का ठोक न्यूजीलैंड को दिया 220 का लक्ष्य

IND vs NZ 3rd ODI: भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच क्रिस्टचर्च के हॅगले ओव्हल में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर 219 रन बनाए हैं. इस मैच में भारत जहां भारत के लिए सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर ने बनाए तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट एडम मिल्ने और डेरिल मिचेल ने लिए हैं.

भारत की पारी – 62/2

भारत के लिए कप्तान शिखर धवन  (Shikhar Dhawan) और शुबमन गिल ने पारी की शुरूआत की थी. जहां शिखर धवन ने हाथ खोलकर बल्लेबाजी की तो वहीं गिल ने धीमी शुरूआत की. भारत ने अपना पहला विकेट शुबमन गिल के रूप में गंवाया. गिल 13 रन बनाकर नौवें ओवर की चौथी गेंद पर कैच आउट हुए. एडम मिल्ने की इस गेंद पर वह मिचेल सेंटनर के हाथों कैच आउट हुए.

WhatsApp Group Join Now

धवन नहीं खेल पाए कप्तानी पारी

शिखर धवन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पहले पॉवरप्ले की समाप्ती पर 100 ओवरों में भारत ने 1 विकेट खोकर 43 रन बना लिए हैं. इस दौरान धवन को शानदार चौके-छक्के लगाते हुए भी देखा गया. लेकिन कप्तान धवन अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए और 45 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 28 रन बनाकर आउट हुए.

अय्यर ने मचाई तबाही

इस मैच में अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की. अय्यर ने अपनी पारी में 8 करारे चौके लगाए. इस मैच में अय्यर सिर्फ 1 रन से अपने अर्धशतक से चुक गए. अय्यर 59 गेंदों में 8 चौकों के साथ 49 रन बनाकर आउट हो गए. अय्यर इस मैच में एडम मिलेन का तीसरा शिकार बने.

ये बल्लेबाज हुए फेल

इस करो या मरो वाले मैच में भारत के लिए ऋषभ पंत10, सूर्यकुमार यादव 6 रन ही बना पाए. इसके साथ ही दीपक हुड्डा भी 12 रन बनाकर आउट हो गए. टीम के लिए दीपक चाहर ने 12, युजवेंद्र चहल 8 और अर्शदीप सिंह 9 रन बनाकर आउट हुए.

ये धाकड़ बल्लेबाज ने दिखाया दम

भारतीय टीम के लिए वाशिंगटन सुन्दर ने शानदार खेल दिखाया. वाशिंगटन सुन्दर इस मैच में तब बल्लेबाजी करने आए जब भारत अपने 5 विकेट गंवाकर मुश्किल हालात में था. वहीं से सुदंर ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बना डाले.

https://twitter.com/PrimeVideoIN/status/1597806325018525696?s=20&t=y5lcHo9Gi0TkUtZqV_ni5Q

सुंदर ने 60 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. सुंदर इस मैच में भारत के लिए अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. वाशिंगटन सुन्दर के रूप में भारत का अंतिम विकेट गिरा टिम साउथी ने आउट किया. भारत सुंदर के अर्धशतक की बदौलत 219 रन बना पाया है.

https://twitter.com/PrimeVideoIN/status/1597817694241591296?s=20&t=XpqCJ9lUISchiYrXIH0x8w

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

भारत

शिखर धवन (कप्तान)
शुबमन गिल
ऋषभ पंत (विकेट कीपर और उपकप्तान)
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव
दीपक हूडा
वाशिंगटन सुन्दर
दीपक चाहर
उमरान मलिक
अर्शदीप सिंह
युजवेंद्र चहल

https://twitter.com/ICC/status/1597823877563957250?s=20&t=XpqCJ9lUISchiYrXIH0x8w

न्यूजीलैंड

डेवॉन कॉनवे
फिन एलेन
केन विलियम्सन (कप्तान)
डेरिएल मिचेल
टॉम लेथम (विकेट कीपर)
ग्लेन फिलिप्स
मिचेल सेंटनर
एडम मिल्ने
टिम साऊदी
एम् हेनरी
लॉकी फर्ग्युसन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story