{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs NZ 3rd T20: अर्शदीप ने उड़ाया गर्दा! खतरनाक यॉर्कर से शिकार कर किया काम तमाम, देखें वीडियो

 

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच नेपियर में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 2 विकेट पर 129 रन बना दिए हैं. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को शुरूआती झटका दिया.

न्यूजीलैंड की पारी - 129/2

न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरूआत फिन एलेन और डेवोन कॉनवे की. न्यूजीलैंड को अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद शानदार यॉर्कर डालकर पहली सफलता दिलाई. अर्शदीप की इस खतरनाक गेंद पर फिन एलेन बड़ा शॉट मारना चाहते थे लेकिन गेंद पूरी तरह मिस कर गए. अर्शदीप की गेंद सीधा पैर पर लगी. जिसके बाद अंपायर ने तुरंत ऊँगली उठाकर आउट करार दिया. फिन एलेन 3 रबन करना पवेलियन लौट गए.

https://twitter.com/VWHPortsmouth/status/1594955199021715456?s=20&t=QChqbINsUfl5sHbanSTtuA

चैपमैन को किया चलता

इसके बाद मोहम्मद सिराज एक्शन में आए और इस मैच में केन विलयमसन की जगह खेल रहे एम चैपमैन को सिराज ने गच्चा दे दिया. सिराज ने मार्क चैपमैन को लेंथ गेंद डाली जिस वो बड़ा शॉट मारने गए गेंद हवा में खड़ी हो गई और चैपमैन अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट हो गए. इस मैच में चैपमैन सिर्फ 12 रन ही बना सके.

https://twitter.com/PrimeVideoIN/status/1594962793023049728?s=20&t=uqSKzJ1xHA5Nmtc6LIjhBA

ताजा खबर लिखे जानें तक न्यूजीलैंड ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 129 रन बना दिए हैं. इस समय डेवोन कॉनवे 53 और ग्लेन फिलिप्स 54 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

भारत

ईशान किशन
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
सूर्यकुमार यादव
श्रेयस अय्यर
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
दीपक हूडा
भुवनेश्वर कुमार
हर्षल पटेल
अर्शदीप सिंह
मोहम्मद सिराज
युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड

फिन एलेन
डेवॉन कॉनवे (विकेट कीपर)
ग्लेन फिलिप्स
मार्क चैपमैन
डेरिएल मिचेल
जेम्स नीशाम
मिचेल सेंटनर
एडम मिल्ने
ईश सोढ़ी
टिम साउथी
ल्योकी फर्गुसन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो