IND vs NZ 3rd T20: बारिश के चलते टाई हुआ निर्णायक मैच, न्यूजीलैंड से भारत ने 1-0 से जीती सीरीज

 
IND vs NZ 3rd T20: बारिश के चलते टाई हुआ निर्णायक मैच, न्यूजीलैंड से भारत ने 1-0 से जीती सीरीज

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच नेपियर में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में बारिश एक बार फिर खलनायक बनकर उभरी. तीन टी20 मैचों की सारीज का आखिरी मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 160 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 4 विकेट खोकर 9 ओवर में 75 रन बना लिए थे. तभी मैच में बारिश ने दस्तक दे दी. जिसके चलते फिर मैच शुरू ही नहीं हो सका और अंपायर ने इस मैच को टाइ घोषित कर दिया.

https://twitter.com/BCCI/status/1595001084808134656?s=20&t=oZP_qwkgiDyPRzc1AgTyUw

भारत की पारी – 75/4

भारत के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए ईशान किशन और ऋषभ पंत आए. भारत ने अपना पहला विकेट ईशान किशन (10) के रूप में गंवा दिया. इसके बाद तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर पंत भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हो गए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/dhriti908/status/1594985287201230848?s=20&t=oZP_qwkgiDyPRzc1AgTyUw

भारत के लिए पिछले मैच के हीरो सूर्यकुमार का बल्ला भी इस मैच में खामोश रहा और वो 1 छक्के और 1 चौके के साथ 13 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्या का विकेट भारतीय पारी का चौथा विकेट था. इस मैच में बारिश आने तक कप्तान हार्दिक पांड्या 18 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 30 रन पर जबिक दीपक हुड्डा 9 गेंदों में 9 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

न्यूजीलैंड की पारी – 160

न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरूआत फिन एलेन और डेवोन कॉनवे की. न्यूजीलैंड को अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. जब फिन एलेन 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद एम चैपमैन भी 12 रन बाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद डेवोन कॉनवे 59 और ग्लेन फिलिप्स 54 ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी की.

https://twitter.com/PrimeVideoIN/status/1594976779588210689?s=20&t=oZP_qwkgiDyPRzc1AgTyUw

इन दोनों के पवेलियन लौटते ही विकेटों की झड़ी लग गई और डेरिल मिशेल 10, जेम्स नीशम 0, मिशेल सेंटनर 1, एडम मिल्ने 0, ईश सोढ़ी 0 पर पवेलियन लौट गए. टीम का आखिरी विकेट कप्तान टिम साउदी के रूप में गिरा. वो 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत के लिए मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 4-4 विकेट लिए.

https://twitter.com/BCCI/status/1594980307006283776?s=20&t=oZP_qwkgiDyPRzc1AgTyUw

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story