IND vs NZ 3rd T20: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. जहां सीरीज के दो मैच हो चुके हैं. अब सीरीज का आखिरी और फाइनल मैच अहमदाबा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां हार्दिक के सामने सलामी बल्लेबाजों को लेकर एक बड़ा प्रश्नचिंन्ह बना हुआ है.
क्या ईशान और गिल की जगह पृथ्वी को मिलेगा मौका
दरअसल भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और शुबमन गिल दोनों ही इन दिनों बेरंग नजर आ रहे हैं. ऐसे में क्या हार्दिक पांड्या टीम में पृथ्वी शॉ को बतौर सलामी बल्लेबाजी मौका देंगे या नहीं ये बड़ा सवाल है. जहां ईशान और गिल टी20 में रन नहीं बना पा रहे हैं. तो वहीं पृथ्वी घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर टीम में आए हैं. ऐसे में उनको टीम से बाहर रखना उनके साथ नाइंसाफी है.
सीरीज के दो मैचों में ओपनर्स फ्लोप
ईशान किशन ने पहले मैच में 4 और दूसरे मैच में 19 रन बनाए हैं. तो वहीं गिल की हालत और भी खराब है. गिल ने पहले मैच में 7 और दूसरे मैच में 11 रन बनाए हैं. गिल ने भारत के लिए 5 टी20 मैच में मात्र 76 रन बनाए हैं. गिल ने 7, 5, 46, 7, 11 रनों की पारियां खेली हैं. तो वहीं ईशान किशन भी पिछली चार पारियों में फेल रहे हैं. उन्होंने 2, 1, 4 और 19 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 26 रन बनाए हैं.
IND vs NZ 3rd T20
पृथ्वी हिट फिर टीम में क्यों नहीं हैं फिट
जहां एक और ये दोनों सलामी बल्लेबाज फेल हो रहे हैं तो वहीं रणजी ट्रॉफी में इसी महीने पृथ्वी शॉ ने तूफानी पारी खेली थी. उन्होंने मुंबई और असम के बीच हुए मैच में ट्रपल सेंचुरी मारी थी. मुंबई के लिए ओपनिंग करते हुए पृथ्वी ने 383 गेंदों पर ताबड़तोड़ 379 रन की पारी खेली है. इस मैच में पृथ्वी चोहरा शतक बनाने से 21 रन से चुक गए. इस पारी में 4 छक्के और 49 चौके जमाए.
ऐसे में हार्दिक पांड्या के सामने बड़ी चुनौती है. उन्हें अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए उन खिलाड़ियों को प्लेंइंग 11 में शामिल करना चाहिए. जो टीम के हित में रन बना सकें.
भारत की अनुमानित प्लेइंग 11
शुबमन गिल/ पृथ्वी शॉ
ईशान किशन (विकेट कीपर)
सूर्यकुमार यादव
राहुल त्रिपाठी
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
शिवम मावी
युजवेंद्र चहल/ उमरान मलिक
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह
कब और कहां होगा मैच
भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समय के हिसाब से शाम 7 बजे शुरू होगा. जबिक टॉस की टाइमिंग शाम 6:30 बजे है. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर होगी. इसके अलावा आप मैच को डीडी स्पोर्ट पर भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो