IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब से कुछ में तीन वनडे मैचों के तीसरा और फाइनल मैच होने वाला है. इस मैच से पहले मैदान पर टॉस के लिए भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर आए. जहां भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी.
इस मैच में भारत की टीम में एक बदलवा हुआ है. हार्दिक पांड्या ने उमरान मलिक को टीम में शामिल किया. वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर दिया. तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने भी एक बदलाव किया है. उन्होंने जेकब टर्फी की जगह बेन लिस्टर को टीम में शमिल किया है.
भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
भारत
शुबमन गिल
ईशान किशन (विकेट कीपर)
सूर्यकुमार यादव
राहुल त्रिपाठी
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
शिवम मावी
उमरान मलिक
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड
फिन एलेन
डेवोन कॉनवे
मार्क चैपमैन
डेरिल मिशेल
ग्लेन फिलिप्स
माइकल ब्रेसवेल
मिशेल सैंटनर (कप्तान)
ईश सोढ़ी
ब्लेयर टिकनर
बेन लिस्टर
लॉकी फर्ग्यूसन
IND vs NZ 3rd T20

पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है. इस मैदान पर आउटफील्ड तेज होती है. वहीं गेंद बल्ले पर अच्छी टाइमिंग के साथ आती है. ऐसे में बल्लेबाज के लिए शॉट खेलना आसान हो जाता है. इस पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी नई गेंद से मदद मिल सकती है. ऐसे में ये मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है.
इस मैदान पर अभी तक कुल 09 मैच खेले गए हैं. जहां पहली पारी बैटिंग करने वाली टीम ने 05 मैच तो वहीं दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम 4 मैच जीते हैं. इस पिच के उपर पहली पारी का औसतन स्कोर 152 और दूसरी पारी का औसतन स्कोर 145 का है. ऐसे में टॉस जीतकर टीम इंडिया पहले टोटल सेट करना चाहेगी.
भारत न्यूजीलैंड हेड टू हेड
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक हुआ टी20 मैचों के आंकड़ो पर नजर डालें तो दोनो टीमों का पलड़ा बराबरी का नजर आता है. इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 24 टी20 मैच की बात करें तो टीम इंडिया को 11 और न्यूजीलैंड ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि इन दोनों टीमों के बीच 3 मैच ड्रॉ रहे. ऐसे में अब तीसरे मैच में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो